0

पुलिस के हाथ लगा वाहन चोर, दो बाइक बरामद: नशे की लत पूरी करने करता था चोरी, बिना व्हील लॉक के वाहन होते थे टारगेट – Gwalior News

ग्वालियर में वाहन चेकिंग में मुरार थाना पुलिस ने छह नंबर चौराहे के पास से एक नाबालिग को बाइक पर फर्राटे भरते हुए पकड़ा है। पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ की तो पता चला है कि वह एक वाहन चोर है। उसके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। वाहन चोर नशे की लत पूरी

.

इसके बाद गहनता से पूछताछ करने पर एक और वाहन चोरी का बरामद हो गया है। पुलिस ने वाहन बरामद कर उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि नाबालिग वाहन चोर से शहर की अन्य चोरियों में भी सुराग मिल सकता है।

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार को छह नंबर चौराहे पर औचक चेकिंग लगाई थी। चेकिंग में एसआई ब्रह्मनंद शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेमचंद, आरक्षक संजय गुर्जर, भूपेन्द्र, बलवीर, राजवीर, नीरज और योगेन्द्र सिंह को पहुंचाया। पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी एक नाबालिग बाइक को काफी तेज रफ्तार लाता दिखाई दिया।

पुलिस को देखते ही नाबालिग ने बाइक की गति कम की और पुलिस के पास पहुंचने से पहले ही मोड़कर वापस भागने लगा। नाबालिग की बाइक की तेज रफ्तार देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई और कुछ देर के प्रयास के बाद उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस का डर बताकर भागना बताया। जब उससे बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह घबरा गया और बताया कि वाहन चोरी का है और पूछताछ की तो उसने एक अन्य बाइक अपने घर से बरामद कराई।

ड्राइविंग और ताले तोड़ने में है मास्टर पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया नाबालिग ड्राइविंग और ताले तोड़ने में मास्टर है। वह एक्सपर्ट है और अब पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर पता लगा रहे हंै कि उसके साथ वाहन चोरी में और कौन-कौन है, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

सीएसपी राजीव जंगले ने बताया

एक नाबालिग चोर को पकड़ा है और पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वाहन बरामद होने की संभावना है। अभी तक दो चोरी के वाहन बरामद हुए हैं।

QuoteImage

#पलस #क #हथ #लग #वहन #चर #द #बइक #बरमद #नश #क #लत #पर #करन #करत #थ #चर #बन #वहल #लक #क #वहन #हत #थ #टरगट #Gwalior #News
#पलस #क #हथ #लग #वहन #चर #द #बइक #बरमद #नश #क #लत #पर #करन #करत #थ #चर #बन #वहल #लक #क #वहन #हत #थ #टरगट #Gwalior #News

Source link