0

पुलिस को सुनाई 2.5 लाख रुपए की लूट की कहानी: चंद घंटों में सच्चाई आई सामने, कट मारने की बात पर बाइक सवारों को फंसाने रची साजिश – Gwalior News

बरामद लूट के साथ कथित फरियादी कियोस्क बैंक संचालक अभिषेक और उसके मां पिता।

ग्वालियर में एक कियोस्क बैंक संचालक ने बाइक से कट मारने पर हुए झगड़े का बदला लेने पुलिस को 2.5 लाख रुपए की लूट की झूठी सूचना दे दी। आधी रात लूट की खबर से सनसनी फैल गई। रात को गश्त पर निकले पुलिस अफसर घटना स्थल सिरोल कॉलोनी पहुंचे। यहां कियोस्क संचालक

.

इसके बाद पुलिस ने जिन पर लूट का आरोप था उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कट लगने पर विवाद होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने कथित फरियादी के दो दोस्तों से पूछताछ की तो पहले वह लूट कहते रहे, लेकिन बाद में सच्चाई उगल दी। पुलिस ने कियोस्क संचालक के घर से रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है। अब पुलिस लूट की झूठी सूचना देने पर कथित फरियादी पर एक्शन लेगी।

पुलिस फरियादी के घर से ही इसी तरह बरामद किया बैग

ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस को सोमवार देर रात अभिषेक पुत्र अमृतलाल जाटव निवासी सिरोल कालोनी ने लूट की सूचना दी। इसके अनुसार बाइक सवार तीन लोगों से उसकी कलारी चौराहा के पास कट मारने को लेकर कहासुनी हुई। बाइक सवार पृथवी नगर तक पीछा करते हुए आए और उसकी बाइक रोक ली। इसके बाद 2.5 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर वापस सिरोल रोड की तरफ भाग गए। फरियादी अभिषेक जाटव की सूचना पर उसके साथ हुई लूट की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

घटना की कहानी से हुआ संदेह सिरोल टीआई आलोक सिंह भदौरिया टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। फरियादी अभिषेक जाटव से घटना की जानकारी ली। उसने हरावली तिराहे पर कियोस्क का संचालन करना बताया। घटना के बाद वह दोस्त अजय और किट्टू के साथ वह घर पहुंचा था। फरियादी के घर पर उसकी मां व अन्य परिजन ने पूछताछ में फरियादी की लूट की कहानी का समर्थन किया। अलग-अलग कहानी से खुली पोल पुलिस टीम ने फरियादी व घटना से जुड़े अन्य सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में भिन्नता मिली। अजय और किट्टू ने बताया कि कुछ लोगों का अभिषेक से झगड़ा हुआ था। उसका नीला बैग उसी के पास था, जिसे उसके साथ ही घर छोड़कर आए है। इसके बाद पुलिस ने अभिषेक जाटव से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने लूट की झूठी सूचना देना स्वीकार कर लिया। नीले रंग का बैग घर पर कुर्सियों के बीच में छिपा कर रखने की बात भी कबूली। पुलिस ने फरियादी की मां के सामने नीले रंग का बैग खोल कर चैक किया तो उसमें रुपए भरे मिले। कुछ बैंक सम्बन्धी दस्तावेज, सील, पैड आदि सामान मिला। बैग में कुल 1,71,850 रुपए निकले हैं। पुलिस ने रुपए कथित फरियादी को उसके परिवार की मौजूदगी में देते हुए चेतावनी दी है।

#पलस #क #सनई #लख #रपए #क #लट #क #कहन #चद #घट #म #सचचई #आई #समन #कट #मरन #क #बत #पर #बइक #सवर #क #फसन #रच #सजश #Gwalior #News
#पलस #क #सनई #लख #रपए #क #लट #क #कहन #चद #घट #म #सचचई #आई #समन #कट #मरन #क #बत #पर #बइक #सवर #क #फसन #रच #सजश #Gwalior #News

Source link