0

पुलिस ने एक साल में 164 गुम हुए मोबाइल खोजे: मालिकों को लौटाए गए मोबाइलों की कुल कीमत 27 लाख रुपए से ज्यादा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को पुलिस ने 6 लाख कीमत की 36 मोबाइल उनके मालिकों वापस की। यह सभी चोरी या खोई हुई मोबाइल साइबर सेल री मदद से जब्त किए गए है। वहीं, इस साल 27 लाख 33 हजार रुपए कीमत के 164 मोबाइल वापस किए गए है।

.

एसपी अगम जैन ने बताया कि हमारी साइबर सेल टीम की ओर से आज 36 मोबाइल जिनकी उनके धारक को वापस किए गए हैं। हमारा प्रयास रहता है कि अगर किसी के साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो तत्काल जानकारी मिलने पर उसे तकनीकी संसाधनों से ढूंढा जा सके।

साइबर सेल प्रभारी किशोर कुमार पटेल ने बताया कि साल 2024 में अभी तक टोटल 164 मोबाइल उनके मालिकों को वापस किए गए है।

#पलस #न #एक #सल #म #गम #हए #मबइल #खज #मलक #क #लटए #गए #मबइल #क #कल #कमत #लख #रपए #स #जयद #Chhatarpur #News
#पलस #न #एक #सल #म #गम #हए #मबइल #खज #मलक #क #लटए #गए #मबइल #क #कल #कमत #लख #रपए #स #जयद #Chhatarpur #News

Source link