उज्जैन के रामकृष्ण मिशन आश्रम नानाखेड़ा के महंत के साथ 71 लाख की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस व सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं। ये सभी इंदौर के निवासी हैं।
.
12 नवंबर को एक महिला ने महंत को कॉल किया था। उसने खुद को सेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर की मुंबई शाखा में कार्यरत बताया। महिला ने महंत से कहा कि उनके नाम व नंबर से बुक ड्रग पार्सल सीबीआई जांच में लिए हैं। आप चाहें तो अंधेरी थाने में शिकायत दर्ज करा दें।
महिला ने ऑनलाइन थाने काे जोड़ने का नाटक भी किया। आरोपियों ने महंत को स्काइप एप डाउनलोड कराया और यश बैंक में 59 लाख व आईसीआईसीआई बैंक के धंधुका शाखा खाते में 12 लाख ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने इस मामले में महेश फतेचंदानी, मयंक सेन, सतवीर व यश को गिरफ्तार किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fashrams-headman-was-digitally-arrested-and-swindled-of-rs-71-lakh-4-arrested-134107788.html
#पलस #न #क #कररवई #आशरम #क #महत #क #डजटल #अरसट #कर #लख #क #ठग #गरफतर #Ujjain #News