0

पुलिस ने जंगल की खाक छानी,नहीं मिला पत्नी का हत्यारा: हंसिया से गर्दन काट हत्या की थी, दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद – Sagar News

मृतका पत्नी के साथ आरोपी पति खूबचंद साहू।

सागर में राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरा-टेहरी में हंसिया से पत्नी की गर्दन काटकर हत्या करने वाला आरोपी पति 14 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस टीमें लगातार वारदातस्थल के आसपास लगे जंगल में सर्चिंग कर रही हैं। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ स

.

आरोपी फरारी के दौरान न तो मोबाइल को उपयोग कर रहा है और न ही किसी के संपर्क में है। ऐसे में पुलिस को आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने बरमान समेत आसपास के क्षेत्रों में तलाश की है।

दरअसल, 27 नवंबर को ग्राम टेहरा-टेहरी में राधारानी साहू उम्र 65 साल का शव घर की दहलान में पड़ा मिला था। शव पर गर्दन नहीं थी। जमीन पर खून फैला पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

धड़ से 600 मीटर दूर मिला सिर धड़ का पंचनामा बनाया और सिर की तलाश शुरू की। इसी दौरान वारदातस्थल से करीब 600 मीटर दूर ज्वालादेवी मंदिर मार्ग पर स्थित पेड़ की टहनियों के बीच मृतका का सिर रखा हुआ मिला था। जिसे पुलिस ने जब्त किया। मामले में पुलिस ने मृतक के पति खूबचंद साहू उम्र 70 साल के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।

वारदात के बाद मौके पर लगी थी भीड़।

पति-पत्नी में होता था विवाद हत्याकांड की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पति और मृतका के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। वह पत्नी को गांव में भी अकेला नहीं जाने देता था। आरोपी पत्नी पर शक करता था। वारदात की रात आरोपी पति और मृतका पत्नी गांव में भजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच लोगों ने दोनों को साथ देखा था। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद में आरोपी पति ने हंसिए से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति ने हत्या की है। आरोपी पति फरार है। गांव के आसपास जंगल समेत अन्य स्थानों पर सर्चिंग की। लेकिन आरोपी नहीं मिला। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हंसिए से गर्दन काट की थी पत्नी की हत्या। सिर पेड़ पर रखकर फरार हो गया आरोपी पति।

हंसिए से गर्दन काट की थी पत्नी की हत्या। सिर पेड़ पर रखकर फरार हो गया आरोपी पति।

सागर में हंसिया से गर्दन काटकर पत्नी की हत्या:धड़ घर के बाहर, सिर 600 मीटर दूर पेड़ में फंसा मिला

#पलस #न #जगल #क #खक #छननह #मल #पतन #क #हतयर #हसय #स #गरदन #कट #हतय #क #थ #दन #क #बच #अकसर #हत #थ #ववद #Sagar #News
#पलस #न #जगल #क #खक #छननह #मल #पतन #क #हतयर #हसय #स #गरदन #कट #हतय #क #थ #दन #क #बच #अकसर #हत #थ #ववद #Sagar #News

Source link