टीकमगढ़ में लिधौरा के रहवासी क्षेत्र से पुलिस ने जो पटाखे जब्त किए थे, उनकी कीमत 11 लाख रुपए बताई है। रविवार को जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि व्यापारी ने घर में पटाखों का अवैध तरीके से स्टॉक कर रखा था। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में
.
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया था। एएसपी सीताराम और एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में शनिवार रात लिधौरा थाना प्रभारी ने सूचना पर बाजार मोहल्ला में स्वप्निल अग्रवाल के घर पर छापा मारा था। उसके घर बने अंडर ग्राउंड गोदाम और प्रथम मंजिल से भारी मात्रा में पटाखे, विस्फोटक पदार्थ बरामद किए। व्यापारी के पास विस्फोटक पदार्थ, पटाखे आदि के भंडारण के वैध दस्तावेज नहीं मिले। अवैध पटाखे और विस्फोटक पदार्थ की कीमत करीब 11 लाख 9700 रुपए है। पुलिस ने स्वप्निल अग्रवाल और शिवम उर्फ शुभम अग्रवाल को हिरासत में लिया है।
व्यापारी के घर से पटाखे जब्त कर ले जाते पुलिस अधिकारी।
#पलस #न #जबत #पटख #क #कमत #लख #बतई #लधरपलस #न #द #वयपरय #क #गरफतर #कय #थ #रहइश #कषतर #म #कर #रख #थ #सटक #Tikamgarh #News
#पलस #न #जबत #पटख #क #कमत #लख #बतई #लधरपलस #न #द #वयपरय #क #गरफतर #कय #थ #रहइश #कषतर #म #कर #रख #थ #सटक #Tikamgarh #News
Source link