0

पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश, 50 पैसे के लिए उलझा पेंच | mp news Murder case accused with ’50 paise’ bounty on head held in Indore Leg Fracture

गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा ईनामी बदमाश

मंगलवार की रात इंदौर की मल्हारगंज थाना पुलिस ने बदमाश सौरभ उर्फ बिट्टू निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर को उसकी गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा है। बदमाश बिट्टू चर्चिच अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपी है और इसके साथ ही उस पर धमकी सहित कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं। जिसके कारण बिट्टू पर पुलिस ने 50 पैस का ईनाम घोषित किया था। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिट्टू गांधीनगर क्षेत्र में समर्थ ड्रीम कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर छिपा है।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

पुलिस को देख खिड़की से कूदा

पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो बदमाश बिट्टू ने गर्लफ्रेंड के घर की खिड़की से छलांग लगा दी जिसके कारण उसका पैर फ्रैक्चर हुआ है। जिस घर से बदमाश को पकड़ा गया है वो एक पुलिसकर्मी का है जिसने युवक-युवती को घर किराए पर दे रखा है। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले बिट्टू ने गुंडे अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या की थी और उस केस में जमानत पर छूटने के बाद गवाहों को समझौते के लिए धमका रहा था। बीते दिनों उसके खिलाफ धमकाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद उस पर 50 पैसे का ईनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

50 पैसे ईनाम रखने की ये है वजह

बदमाश पर महज 50 पैसे का ईनाम रखने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल पुलिस पहले जब किसी बदमाश पर बड़ा ईनाम रखती थी तो वो बदमाश रंगदारी करने लगता था और लेकिन इस बार पुलिस ने बदमाश की बेईज्जती करने के लिए उस पर महज 50 पैसे का ईनाम रखा था। पुलिस की मंशा कम ईनाम रखने के पीछे भले ही अच्छी थी लेकिन अब इतने कम ईनाम के पैसे पुलिसकर्मियों में बांटने को लेकर पेंच फंसा दिख रहा है ।

यह भी पढ़ें

हाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी

Source link
#पलस #न #पकड #ईनम #बदमश #पस #क #लए #उलझ #पच #news #Murder #case #accused #paise #bounty #held #Indore #Leg #Fracture
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-murder-case-accused-with-50-paise-bounty-on-head-held-in-indore-leg-fracture-19207961