0

​​​​​​​पुलिस ने राजगढ़ और खिलचीपुर के दो लुटेरों को पकड़ा: पुलिस पीछे पड़ी तो गिरने से टूटा हाथ-पैर, महिला और बुजुर्ग से की थी लूटपाट – rajgarh (MP) News

पुलिस ने शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन और खिलचीपुर में बुजुर्ग किसान के कान में पहनी सोने की बाली (मर्की) लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपीयों की पहचान मुकेश तंवर (25) निवासी देहरा और पप्पू तंवर

.

पहले राजगढ़ में महिला से सोने की चेन लूटी

SDOP आनन्द राय ने बताया कि शुक्रवार को राजगढ और खिलचीपुर शहर में अलग-अलग जगह लूट की दो घटनाएं हुई थी। जिसमें पहली घटना शुक्रवार की सुबह राजगढ़ के तिलक नगर में हुई थी। जहां रहने वाली फरयादी महिला जोयल पति रणवीर सिंह तोमर ने पुलिस को बताया था कि घर पर दूध देने के बहाने आए दो अज्ञात बदमाशों उनके गले मे पहनी सोने की चेन लूट कर भाग निकले।

खिलचीपुर में बुजुर्ग से कान की बाली लूटी

राजगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह दोनों आरोपी खिलचीपुर पहुंच गए। यहां उन्होंने सुबह करीब 12 बजे बड़े पुल के पास डालूपुरा जा रहे एक बुजुर्ग किसान बालूसिंह सौंधिया (65) को अकेला देख पकड़ लिया और बुजुर्ग से मारपीट कर उसकी कान में पहनी सोने की बाली (मर्की) खिंचकर लूट ले गए। जिससे कान का निचला हिस्सा कट गया।

दोनों जगह दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने आरोपियो को पकड़ने के लिए के मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खिलचीपुर SDOP आनंद राय सहित राजगढ़, खिलचीपुर और भोजपुर थाने की पुलिस टीम को आरोपी के पीछे लगा दिया। दोनों आरोपी बाइक से बरोल होते हुए जंगल ले रास्ते राजगढ़ पहुच गए। यहां उन्होंने अपनी बाइक को ठीक कराने के लिए एक मेकेनिक के यहां डाल दी और वहां बेफिक्र होकर शहर में घूमने लगे। उसी दौरान पुलिस उन्हें ढूंढते हुए पकड़ने पहुंच गई।

पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने लगे। इस दौरान तेज भागने के चक्कर मे दोनों फिसल कर गिर गए। जिससे एक आरोपी के हाथ और दूसरे के पैर में चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। SDOP आनन्द राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुकेश तंवर पर अकेले राजगढ़ थाने में पहले से चोरी, मारपीट, लूट, और हत्या के प्रयास के करीब 8 मामले दर्ज है।

Source link
#पलस #न #रजगढ #और #खलचपर #क #द #लटर #क #पकड #पलस #पछ #पड #त #गरन #स #टट #हथपर #महल #और #बजरग #स #क #थ #लटपट #rajgarh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rajgarh/news/police-arrested-two-robbers-from-rajgarh-and-khilchipur-133868153.html