ग्वालियर में बोरे में बंद मिली युवती की लाश की 45 दिन बीतने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर 4 हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया था।
.
16 सितंबर को घाटीगांव घेंगोली में सांक नदी के रपटे पर युवती की लाश मिली थी। उसके हाथ – पैर भी बंधे हुए थे। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की मौत गला घोंटने से हुई है। सिर, आंख पर गहरे घाव हैं।
घाटीगांव थाना प्रभारी जीवन लाल माहौर ने बताया
युवती की उम्र 19 से 21 साल के लगभग है। शरीर पर लाल और सफेद रंग का सलवार-सूट था। पीएम रिपोर्ट 18 सितंबर, बुधवार को आ गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हम अब तक घटनास्थल से लेकर हाईवे और पनिहार टोल पर लगे एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर चुके हैं।
युवती की शिनाख्त होने पर पुलिस हत्यारों गिरेबान तक पहुंचेगी युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस शहर के अलावा दूसरे शहरों तक भी पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस ने शहर के साथ ही आसपास के सभी जिलों से 15 सितंबर और इससे पहले लापता हुई युवती की उम्र के लगभग की युवतियों की डिटेल खंगाली है।
एएसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना है
घाटीगांव थाने की एक टीम युवती के शव की शिनाख्त के लिए लगातार जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त होने पर ही पुलिस आरोपियों की गिरेबान तक पहुंच पाएगी।
#पलस #न #ससटव #कमर #खगल #यवत #क #शनखत #नह #हतय #क #बद #बर #म #बद #कर #फक #गय #थ #शव #हथपर #बध #हए #थ #Gwalior #News
#पलस #न #ससटव #कमर #खगल #यवत #क #शनखत #नह #हतय #क #बद #बर #म #बद #कर #फक #गय #थ #शव #हथपर #बध #हए #थ #Gwalior #News
Source link