0

पुलिस ने 13 अपराधों के आरोपी को किया गिरफ्तार: गाड़ियों में तोड़फोड़ कर चलाई थी गोली, 5 हजार का इनामी था नितिन – Raisen News

रायसेन जिले के उदयपुरा में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी नितिन राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, छेड़खानी और अवैध हथियार रखने समेत 13 अपराध दर्ज हैं।

.

मामला 27 जनवरी का है, जब शिवांश साहू और आदिल खान ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं। शिवांश ने बताया कि नितिन राजपूत, सौरभ राजपूत समेत अन्य आरोपियों ने उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। वहीं आदिल खान पर आरोपियों ने कट्टे से जान लेने की नीयत से फायर किया।

SP ने SIT का गठन किया पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर और तकनीकी माध्यमों की मदद से आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। प्रकरण में धारा 25, 27 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

#पलस #न #अपरध #क #आरप #क #कय #गरफतर #गडय #म #तडफड #कर #चलई #थ #गल #हजर #क #इनम #थ #नतन #Raisen #News
#पलस #न #अपरध #क #आरप #क #कय #गरफतर #गडय #म #तडफड #कर #चलई #थ #गल #हजर #क #इनम #थ #नतन #Raisen #News

Source link