युवक की मौत पर परिजन ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया।
देवास जिले के सतवास में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं एसपी ने कहा कि युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की।
.
मालागांव के रहने वाले मुकेश पिता गबूलाल लोंगरे (35) के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस ने शनिवार दोपहर में हिरासत में लिया था। शाम को उसकी मौत हो गई।
परिजन ने लगाया पैसे मांगने का आरोप मुकेश के परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने धाराएं कम करने के एवज में 6 हजार रुपए मांगे थे। मुकेश के साथ थाने में मौजूद एक साथी रुपए की व्यवस्था करने घर गया था। पैसे लेकर वह लौटा तब तक मुकेश की मौत हो गई थी। पुलिस ने बिना परिजन को जानकारी दिए मुकेश के शव का सतवास अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।
परिजन बोले- गुपचुप पीएम कराना चाहती है पुलिस मुकेश के परिजन ने पुलिसवालों पर हत्या के बाद गुपचुप पोस्टमार्टम कराने का आरोप लगाया। जानकारी लगने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए। मामला बिगड़ते देख आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। देवास एसपी पुनीत गेहलोद भी सतवास पहुंच गए।
एसपी ने कहा-गमछे से फांसी लगाने की कोशिश की एसपी पुनीत गेहलोद ने दैनिक भास्कर को बताया कि मुकेश के खिलाफ 26 दिसंबर को एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया था। शाम 6 बजे थाने में हाजिर हुए। इसके बाद बयान लिए गए। थाना प्रभारी इनके बयान पढ़ रहे थे। इसी दौरान अपने गले में बंधे गमछे को ग्रिल से बांधकर इन्होंने फांसी लगाने का प्रयास किया। स्टाफ ने जैसे ही इन्हें देखा फंदा खोलकर पुलिस मोबाइल से शासकीय अस्पताल ले गए। जहां जांच बाद डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
एसपी बोले- न्यायिक जांच होगी एसपी ने कहा कि मुकेश के खिलाफ न ही कोई प्रकरण दर्ज था, न ही ये आरोपी थे। महिला के आवेदन पर जांच के लिए इन्हें थाने बुलाया गया था। फिलहाल एनएचआरसी गाइडलाइन का पालन करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मामले की जांच कराई जाएगी। पोस्टमॉर्टम भी पैनल द्वारा किया जाएगा।
सीनियर कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- रक्षक ही भक्षक बने
#पलस #हरसत #म #यवक #क #मत #दवस #म #परजन #न #थन #घर #हतय #क #लगय #आरप #एसप #न #कहफस #लगन #क #कशश #क #Khategaon #News
#पलस #हरसत #म #यवक #क #मत #दवस #म #परजन #न #थन #घर #हतय #क #लगय #आरप #एसप #न #कहफस #लगन #क #कशश #क #Khategaon #News
Source link