22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ से चर्चा में आए टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही मामले की जांच जारी है।
श्रीतेज पर धोखा देने का आरोप इंडिया टुडे के अनुसार, एक महिला ने 25 नवंबर को हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में लाने के लिए दबाव डाला था, जबकि वह पहले से ही आर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। इतना ही नहीं पीड़िता के आगे कहा कि एक्टर ने झूठ बोलकर उससे 20 लाख रुपये भी लिए। साथ ही उसे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया।
पहले भी पीड़िता ने कराई थी एफआईआर पीड़िता ने इस साल अप्रैल में श्रीतेज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी। लेकिन उस समय एक्टर के परिवार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी समस्या का समाधान किया जाएगा, जिसके चलते उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। बता दें, इसके पहले भी श्रीतेज का नाम एक बैंक ऑफिसर की पत्नी के घोटाले में सामने आया था। हालांकि, इस मामले में उस महिला के पति की मौत हो गई थी।
जगदीश प्रताप पर भी लगा था ऐसा ही आरोप ‘पुष्पा’ की टीम का विवादों से गहरा नाता है। फिल्म में काम कर रहे जगदीश प्रताप को पिछले साल एक महिला के ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में वे रिहा हो गए थे। लेकिन इस मामले के चलते फिल्म को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Source link
#पषप #क #एकटर #पर #यन #शषण #क #कस #शद #क #झस #दकर #सबध #बनन #क #आरप #पडत #स #लख #रपए #भ #लए
2024-11-26 12:55:10
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-actor-shri-tej-accused-of-exploitation-under-pretense-of-marriage-134022614.html