19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल, 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होने के बाद भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी थी, हालांकि अब अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर शूटिंग खत्म होने की अनाउंसमेंट की है।
अल्लू अर्जुन ने सेट में लिए गए आखिरी शॉट की तस्वीर शेयर कर लिखा है, आखिरी दिन और पुष्पा का आखिरी शॉट। पुष्पा की 5 साल की जर्नी पूरी हो गई है। क्या जर्नी थी।
बताते चलें कि अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में पुष्पाः द राइज की शूटिंग शुरू की थी, जिसके बाद दोनों पार्ट्स के बनने में करीब 5 साल लग गए। फिल्म को शुरुआत से ही दो पार्ट्स में बनाया जाने वाला था। डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पाः द रूल की रिलीज से पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वो इसे दो पार्ट्स में बनाएंगे। वो साल 2021 में पहले पार्ट और साल 2022 में दूसरे पार्ट को रिलीज करना चाहते थे, हालांकि ऐसा नहीं हो सका।
अब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर 15 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच आए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। शूटिंग पूरी न हो पाने के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था।
फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट
बताते चलें कि 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म के मेकर्स ने अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं, जिससे शूटिंग यूनिट के जरिए क्लाइमैक्स और फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉइलर लीक न हो सके। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है।
5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
……………………………………………..
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
पुष्पा के एक्टर पर यौन शोषण का केस:शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने उन पर शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में आने के लिए दबाव डाला था, जबकि वह पहले से ही अर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। एक्टर ने झूठ बोलकर पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए थे। पूरी खबर पढ़िए…
पुष्पा 2 का गाना किसिक सुनकर भड़के फैंस:हिंदी लिरिक्स सुनकर यूजर्स बोले- ऐसा गाना सुनकर लोग चप्पल मारेंगे, उम्मीद पर पानी फेर दिया
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल का गाना किसिक हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां पहली फिल्म पुष्पाः द राइज के गाने ऊ अंटावा ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थीं, वहीं किसिक गाने के रिलीज होते ही फैंस भड़क गए हैं। गाने की लिरिक्स और आवाज से निराश होकर फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…
Source link
#पषप2 #द #रल #क #शटग #पर #अलल #अरजन #न #लख #पषप #क #सल #क #जरन #पर #ह #गई #शटग #म #दर #क #चलत #पसटपन #हई #थ #फलम
2024-11-27 04:12:26
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-the-rule-shooting-completed-allu-arjun-said-what-a-journey-134026534.html