2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2ः द रूल लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। फिल्म ने हिंदी भाषा में तीसरे दिन 205 करोड़ कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म जवान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ये फिल्म हिंदी भारत में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। जबकि सभी 6 भाषाओं में फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 387.95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 598.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्शन ने फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन (हिंदी) जारी किया है। उन्होंने लिखा है, शुरुआती 3 दिन, पुष्पा 2 फिर सबसे आगे है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 ने शुरुआती 3 दिनों में हिंदी बेल्ट में 205 करोड़ कमाकर शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने तीन दिनों में 180 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल है, जिसने तीन दिनों में 176.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर शाहरुख की ही फिल्म पठान थी जिसने 3 दिनों में 161 करोड़ कमाए थे।
तीन दिनों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में-
पुष्पा 2 (हिंदी में)- 205 करोड़
जवान- 180.45 करोड़
एनिमल- 176.58
पठान- 161 करोड़
टाइगर 3- 144.50 करोड़
केजीएफ 2 (हिंदी में)- 143.64 करोड़
स्त्री 2- 136.40 करोड़
गदर 2- 134.88 करोड़
बाहुबली 2 (हिंदी में)- 128 करोड़
संजू- 120.06 करोड़
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल की पोस्ट।
वर्ल्डवाइड पुष्पा-2 ने कमाए 598.90 करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रेक करने वाली वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन भारत में सभी 6 भाषाओं में 387.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 598.90 करोड़ हो चुकी है। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीदें हैं।
फिल्म पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मूवी रिव्यू, पुष्पा-2: दुनिया झुकाने आया पुष्पा; अल्लू अर्जुन का नेवरसीन अवतार; एक्शन जबरदस्त; बस म्यूजिक बेहतर और लेंथ कम हो सकती थी
फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों सुकुमार ने किए हैं। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से जितना बेहतर काम हो सकता था, उतना निकलवाया है। बल्कि ज्यादा ही निकलवा लिया है। कहानी बिल्कुल फ्रेश है, साथ ही दिलचस्प तरीके से गढ़ी भी गई है। एक्शन सीन्स कमाल के हैं। डायलॉग्स भी अच्छे लिखे गए हैं। हालांकि कुछ कमियां रह गई हैं। अंत में फिल्म को बेवजह खींचा गया है। आराम से 20 से 25 मिनट ट्रिम किए जा सकते थे। फिल्म को क्रिस्प बनाने में सुकुमार इस बार थोड़ा चूक गए। यहां फिल्म के सिनेमैटोग्राफर की भी तारीफ बनती है। उन्होंने लोकेशंस और एक्शन सीक्वेंस को जिस लार्जर दैन लाइफ अंदाज में दिखाया है, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। पूरा रिव्यू यहां पढ़ें..
मृत महिला के परिवार को ₹25 लाख देंगे अल्लू:बोले- घटना से दुखी हूं; पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसा
फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में मृत महिला के परिवार को एक्टर अल्लू अर्जुन 25 लाख रुपए की मदद देंगे। उन्होंने मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। अल्लू ने कहा कि वे इस घटना से दुखी हैं। घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर कराएंगे। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#पषप2 #द #रल #बकस #ऑफस #कलकशन #Day3 #वरलडवइड #कलकशन #हआ #करड #हद #म #करड #कमई #कर #जवन #और #एनमल #क #रकरड #तड
2024-12-08 08:30:13
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-the-rule-box-office-collection-day-3-allu-arjun-movie-breaks-record-of-jawaan-and-animal-on-day-3-134087512.html