0

पुष्पा- 2 ने ओपनिंग डे पर ही जवान को पछाड़ा: सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी, एडवांस बुकिंग में भी तोड़ा था रिकॉर्ड

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा- 2 सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। साल 2021 में आई पुष्पा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। पुष्पा- 2 अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही देश में 165 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बनी

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी में भी बड़ी ओपनिंग मिली है, फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टरस की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2 न सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री में बल्कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बनी है। अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भारतीय फिल्म ने नहीं की है। फिल्म ने ओपनिंग के मामले में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी पुष्पा- 2

सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी पुष्पा- 2

राजामौली की आरआरआर को पछाड़ा

अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में राजामौली की आरआरआर टॉप पर थी। इस फिल्म ने 156 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं, पुष्पा- 2 ने पहले दिन करीब 200 करोड़ की कमाई कर ली है। पुष्पा- 2 पहली फिल्म है, जिसे साल 2024 में सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग मिली है। फिल्म ने विदेशी ओपनिंग के मामले में प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD को भी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 66 करोड़ से 68 करोड़ तक की रेंज में कलेक्शन किया है।

पहले दिन पुष्पा- 2 ने करीब 200 करोड़ की कमाई की

पहले दिन पुष्पा- 2 ने करीब 200 करोड़ की कमाई की

शाहरुख की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ा

पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जवान ने पहले दिन करीब 65 करोड़ का कलेक्शन किया था। हिंदी में अभी तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड फिल्म जवान का था। अब सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में टॉप पर पुष्पा- 2 है, दूसरे नंबर पर जवान, तो वहीं तीसरे पर स्त्री- 2, चौथे पर पठान और पांचवें नंबर पर फिल्म एनिमल शामिल है।

पहले एडवांस बुकिंग में भी तोड़ा रिकॉर्ड

सैकनिल्क के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में ‘पुष्पा 2 के 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए थे। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए का एडवांस कलेक्शन किया था। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा करीब 12 करोड़ रुपए था। फिल्म ने प्री-सेल्स में शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया था। जनवरी 2023 में पहले दिन फिल्म पठान के 2 लाख से कम टिकट बिके थे। पुष्पा- 2 से पहले, फिल्म पठान एडवांस बुकिंग में सबसे आगे थी।

एडवांस बुकिंग में भी पुष्पा- 2 ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग में भी पुष्पा- 2 ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

हिंदी-डब वर्जन में KGF 2 से ज्यादा टिकट बिके थे

हिंदी-डब वर्जन में भी पुष्पा 2, KGF- 2 से आगे निकल गई थी। KGF- 2 ने 2022 में पहले दिन हिंदी-डब वर्जन में 1.25 लाख टिकट की बिक्री की थी। वहीं, पुष्पा 2 के 1 दिसंबर को दोपहर तक हिंदी में 1.8 लाख टिकट बिक गए थे।

पांच भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा-2 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।

पुष्पा-2 कैसी है, यहां पढ़ें..

फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों सुकुमार ने किए हैं। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से जितना बेहतर काम हो सकता था, उतना निकलवाया है। बल्कि ज्यादा ही निकलवा लिया है।

कहानी बिल्कुल फ्रेश है, साथ ही दिलचस्प तरीके से गढ़ी भी गई है। एक्शन सीन्स कमाल के हैं। डायलॉग्स भी अच्छे लिखे गए हैं। हालांकि कुछ कमियां रह गई हैं। अंत में फिल्म को बेवजह खींचा गया है। आराम से 20 से 25 मिनट ट्रिम किए जा सकते थे। फिल्म को क्रिस्प बनाने में सुकुमार इस बार थोड़ा चूक गए।

यहां फिल्म के सिनेमैटोग्राफर की भी तारीफ बनती है। उन्होंने लोकेशंस और एक्शन सीक्वेंस को जिस लार्जर दैन लाइफ अंदाज में दिखाया है, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। पूरा रिव्यू यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#पषप #न #ओपनग #ड #पर #ह #जवन #क #पछड #सबस #बड #ओपनग #करन #वल #भरतय #फलम #बन #एडवस #बकग #म #भ #तड #थ #रकरड
2024-12-06 06:03:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-records-top-hindi-film-opening-ever-allu-arjun-breaks-record-of-jawan-134076045.html