0

पुष्पा 2 ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाए: ऐसा करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनी; क्या तोड़ पाएगी इन फिल्मों के रिकॉर्ड?

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए यह घोषणा की है कि यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2ः द रूल लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मेकर्स का कहना है कि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने यह भी बताया कि पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन में मंगलवार तक 375 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की है।

ओपनिंग डे में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी पुष्पा 2?

5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 ने शुरुआती 3 दिनों में हिंदी बेल्ट में 205 करोड़ कमाकर शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने तीन दिनों में 180 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल है, जिसने तीन दिनों में 176.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।

तीन दिनों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में-

पुष्पा 2 (हिंदी में)- 205 करोड़

जवान- 180.45 करोड़

एनिमल- 176.58

पठान- 161 करोड़

टाइगर 3- 144.50 करोड़

केजीएफ 2 (हिंदी में)- 143.64 करोड़

स्त्री 2- 136.40 करोड़

गदर 2- 134.88 करोड़

बाहुबली 2 (हिंदी में)- 128 करोड़

संजू- 120.06 करोड़

पहले एडवांस बुकिंग में भी तोड़ा था रिकॉर्ड सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में ‘पुष्पा 2 के 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए थे। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए का एडवांस कलेक्शन किया था। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा करीब 12 करोड़ रुपए था।

फिल्म ने प्री-सेल्स में शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया था। जनवरी 2023 में पहले दिन फिल्म पठान के 2 लाख से कम टिकट बिके थे। पुष्पा- 2 से पहले, फिल्म पठान एडवांस बुकिंग में सबसे आगे थी।

हिंदी-डब वर्जन में KGF 2 से ज्यादा टिकट बिके थे हिंदी-डब वर्जन में भी पुष्पा 2, KGF- 2 से आगे निकल गई थी। KGF- 2 ने 2022 में पहले दिन हिंदी-डब वर्जन में 1.25 लाख टिकट की बिक्री की थी। वहीं, पुष्पा 2 के 1 दिसंबर को दोपहर तक हिंदी में 1.8 लाख टिकट बिक गए थे।

5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म ‘पुष्पा-2’ 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।

पुष्पा-2 कैसी है, यहां पढ़ें.. फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों सुकुमार ने किए हैं। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से जितना बेहतर काम हो सकता था, उतना निकलवाया है। बल्कि ज्यादा ही निकलवा लिया है।

कहानी बिल्कुल फ्रेश है, साथ ही दिलचस्प तरीके से गढ़ी भी गई है। एक्शन सीन्स कमाल के हैं। डायलॉग्स भी अच्छे लिखे गए हैं। हालांकि कुछ कमियां रह गई हैं। अंत में फिल्म को बेवजह खींचा गया है। आराम से 20 से 25 मिनट ट्रिम किए जा सकते थे। फिल्म को क्रिस्प बनाने में सुकुमार इस बार थोड़ा चूक गए। पूरी खबर पढ़ें..

—————— इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस:बिना बताए अपनी फिल्म पुष्पा-2 देखने थिएटर पहुंचे थे, भगदड़ मचने से एक महिला की मौत

हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#पषप #न #छह #दन #म #वरलडवइड #करड #कमए #ऐस #करन #वल #सबस #तज #भरतय #फलम #बन #कय #तड #पएग #इन #फलम #क #रकरड
2024-12-12 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-box-office-collection-record-allu-arjun-1000-crore-club-134104949.html