0

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी वर्जन में रविवार को बनाया रिकॉर्ड: एक ही दिन में कमाए 86 करोड़; दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा भी पार

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने सिर्फ रविवार को 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 529.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने पहले रविवार को 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही देशभर में चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो गई है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पुष्पा 2 ने रविवार को सिर्फ हिंदी वर्जन में 86 करोड़ रुपये कमाए।

फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में भी पुष्पा-2 ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। RRR ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ की ओपनिंग की थी।

5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म ‘पुष्पा-2 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।

————————–

इससे जुड़ी खबरें भी पढ़िए..

पुष्पा 2 ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 415 करोड़ कमाए:शाहरुख की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत में 265 करोड़ से ज्यादा की कमाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के दो दिनों में दुनियाभर में करीब 415 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 265 करोड़ है। पूरी खबर पढ़ें..

2. मूवी रिव्यू, पुष्पा-2:फिर दुनिया झुकाने आया पुष्पा; अल्लू अर्जुन का नेवरसीन अवतार; एक्शन जबरदस्त

अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा- द रूल रिलीज हो गई है। क्राइम और एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की लेंथ है, 3 घंटे 20 मिनट। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#पषप #न #हद #वरजन #म #रववर #क #बनय #रकरड #एक #ह #दन #म #कमए #करड #दनयभर #म #करड #क #आकड #भ #पर
2024-12-09 10:15:19
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-film-pushpa-2-box-office-collection-day-4-sunday-scores-over-529-crore-in-opening-weekend-134093030.html