हैदराबाद47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका 9 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को अल्लू अर्जुन घायल बच्चे से मिलने के लिए घर से रवाना हुए।
4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद घायल बच्चे श्रीतेज को KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर से पहले उनके पिता अल्लू अरविंद ने 18 दिसंबर को घायल बच्चे से मुलाकात की थी। अल्लू ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर के लिए आए थे। इसके कारण फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।
भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया था। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया था।
भगदड़ की 3 तस्वीरें…
यह 4 दिसंबर की तस्वीर है, जब पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी।
भगदड़ मचने से कई लोग घायल होकर बेहोश हो गए थे। पुलिस ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की।
भगदड़ के दौरान बेहोश हो गया था श्रीतेज, अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नामपल्ली कोर्ट ने दी अल्लू को जमानत
पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के केस में एक्टर अल्लू अर्जुन शुक्रवार को जमानत मिल गई थी। हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू को नियमित जमानत दे दी थी।
अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि एडिशनल मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज ने अल्लू को दो जमानती पेश करने को कहा, जो 50-50 हजार रुपए के दो बेल बॉन्ड भरेंगे। साथ ही अल्लू को रविवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।
13 दिसंबर को हुए थे गिरफ्तार
इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था।
एक्टर को अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। इस दौरान अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे थे।
रिहाई के बाद की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘ये सब एक हादसा था। मैं परिवार के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था। ये घटना बाहर घटी है। इस घटना का मुझसे कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। मैं बिल्कुल महिला के परिवार के साथ हूं, जिस भी तरीके से होगा मैं उनकी मदद करूंगा।’अल्लू अर्जुन आगे कहा, ‘मैं उस सिनेमाघर में पिछले 20 साल से 30 बार से ज्यादा बार जा चुके हैं। लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ है। ये बिल्कुल ही दुर्भाग्य से हुआ है। मैं इस घटना को लेकर मैं बहुत सॉरी करता हूं।’
रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
अल्लू अर्जुन के घर की गई थी तोड़फोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे
हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी।
यह तस्वीर 22 दिसंबर की है, जब अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की गई थी।
31 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू से 3 घंटे पूछताछ की
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने मंगलवार 31 दिसंबर को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। अल्लू सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उनसे दोपहर 2.45 बजे तक पूछताछ चली। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने हालात कैसे संभाले? इस पर उन्होंने कहा- मुझे महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली। जानकारी के मुताबिक पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है।
इससे जुड़ी खबरें पढ़ें..
1. भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को जमानत:कोर्ट ने कहा- पुलिस के सामने पेश होना होगा; पुष्पा की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की जान गई थी
पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के केस में अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है। शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू को नियमित जमानत दे दी। अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि एडिशनल मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज ने अल्लू को दो जमानती पेश करने को कहा है, जो 50-50 हजार रुपए के दो बेल बॉन्ड भरेंगे। पूरी खबर पढ़े…
2. भगदड़ केस-अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई:पुलिस सीन री-क्रिएट कर सकती है; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे। पूरी खबर पढ़े…
Source link
#पषप2 #सकरनग #म #भगदड #ममल #अलल #घयल #बचच #स #मलग #सल #क #शरतज #असपतल #म #एडमट #दसबर #क #एकटर #क #पत #मल #थ
2025-01-07 09:11:01
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-rushed-to-meet-child-shritej-who-injured-during-sandhya-theatre-stampede-134252283.html