0

पूर्णिमा पर संत कान्हा बाबा की समाधि पर चढ़ाया निशान: हजारों भक्त महाआरती में हुए शामिल, एक महीने तक चलेगा मेला – Harda News

भुआणा माटी के संत कान्हा बाबा की समाधि स्थल ग्राम सोडलपुर में रविवार शाम को मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर हजारों भक्तों की मौजूदगी में निशान चढ़ाया गया। इस अवसर पर आस-पास के गांवों ने शामिल होकर समाधि स्थल पर मत्था टेका।समाधि को फूल-मालाओं व

.

इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। वहीं, आयोजन में धमाल बैंड-बाजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर महा प्रसादी का वितरण किया गया। कान्हा बाबा मंदिर व रामदेव बाबा मंदिर में सुबह से शाम तक हजारों श्रद्धालु आस्था स्वरूप दर्शन करने पूर्णिमा पर पहुंचे। प्रतिवर्षानुसार मेले का आधिकारिक रूप से शुभारंभ भी हो गया। करीब एक माह तक चलने वाले गुरू कान्हा बाबा मेले के लिये दुकानों का आवंटन भी प्रारंभ हो जायेगा।

बता दें कि प्रतिवर्ष गुरू कान्हा बाबा मेले में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने और मेले का लुत्फ उठाने यहां पहुंचते है। गुरू कान्हा बाबा के प्रति लोगों की क्षेत्र में अटूट आस्था है। मंदिर के पास प्रसादी दुकानें भी सुसज्जित होने लगी है।

#परणम #पर #सत #कनह #बब #क #समध #पर #चढ़य #नशन #हजर #भकत #महआरत #म #हए #शमल #एक #महन #तक #चलग #मल #Harda #News
#परणम #पर #सत #कनह #बब #क #समध #पर #चढ़य #नशन #हजर #भकत #महआरत #म #हए #शमल #एक #महन #तक #चलग #मल #Harda #News

Source link