मऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में टीम चयन में पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे लेकर क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन जनपद मऊ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवबचन यादव और क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नासिरुद्दीन के नेतृत्व में नाराज क्रिकेट खिलाड़ियों ने बीसीसीआई का पुतला जलाया.
अध्यक्ष शिवबचन यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले आते हैं लेकिन यूपीसीए ने केवल 41 जिलों को मान्यता दी है. 34 जिलों को मान्यता नहीं मिली है. बीसीसीआई की नजरों में धोखा किया जा रहा है. पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी की सबसे बड़ी मांग है कि यूपी क्रिकेट टीम में 25 प्रतिशत कोटा पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सुनिश्चित किया जाए या पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक नई क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन आफ पूर्वांचल को मान्यता दी जाए अन्यथा पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेटर अपनी मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी अंदर-16, अंडर-19 और अंडर-23 (पुरुष एवं महिला) टीम में शामिल नहीं किया जाता है. यदि किसी खिलाड़ी को शामिल किया भी जाता है तो उसे मैच में खेलने का अवसर नहीं दिया जाता. यूपी टीम में मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली हरियाणा राज्यों के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है जबकि पूर्वांचल के बलिया एवं मऊ जनपद सहित अन्य जनपदों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है.
यूपी के चयनकर्ता पश्चिमी यूपी टीम में प्राथमिकता देते हैं जिसका कारण यह है कि यूपी के कुछ जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने प्रभाव का उपयोग कर अपने जिले के खिलाड़ी को टीम में शामिल करते हैं. यूपीसीए के चयनकर्ताओं को भी इन्हीं के दबाव में चयन समिति में नियुक्त किया गया है जो एक अनैतिक कार्य है. यूपी के कुछ जिलों की एसोसिएशन के पदाधिकारी भी यूपी टीम चयन में शामिल हैं जो अनैतिकता में संलग्न हैं और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में टीम चयन में पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्य को लेकर बीसीसीआई का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:47 IST
Source link
#परवचल #क #करकट #खलडय #न #जलय #BCCI #क #पतल #लगए #य #गभर #आरप
[source_link