0

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर सब्बल लेकर घुसे बदमाश, 45 मिनट में ले गए लाखों का माल, कपिल देव द्वारा दिये उपहार भी चोरी

बता दें कि नरेंद्र हिरवानी अपने जमाने के दिग्गज स्पीनर रहे हैं। देश के कई स्पीनर को वह प्रशिक्षण दे चुके हैं। आइपीइल में लखनऊ फ्रेंचाइसी के भी कोच रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर के घर में हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 10 Mar 2025 11:32:20 PM (IST)

Updated Date: Mon, 10 Mar 2025 11:48:55 PM (IST)

नरेंद्र हिरवानी के घर हुई चोरी।

HighLights

  1. जिस समय यह घटना हुई तब परिवार सो रहा था।
  2. चोर मुख्य दरवाजे से घुसे और फिर कमरे तक पहुंचे।
  3. नींद खुली तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शहर में पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर बड़े-बड़े दावें किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटना कम नहीं हो रही है। पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर लोहे की सब्बल लेकर बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रूपये का माल चुराकर ले गए। दो आरोपित सुबह करीब छह बजे सब्बल से दरवाजा तोड़कर घुसे और करीब 45 मिनट तक अंदर ही रहे। बदमाश आभूषण के साथ ही कपिल देव सहित अन्य शख्सियत द्वारा दिए यादगार उपहारों को भी चुरा ले गए।

naidunia_image

  • घटना के समय हिरवानी, उनकी पत्नी और बेटा भी घर में ही था। घर में दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे थे। एक बदमाश जिस कमरे में हिरवानी सो रहे थे, उसके दरवाजे पर सब्बल लेकर खड़ा था।
  • गनीमत रही कि वह इस दौरान बाहर नहीं निकले। घर पर खटपट की आवाज भी आ रही थी, लेकिन उन्हें लगा कि बेटा जाग गया होगा। क्योंकि उसे बाहर खेलने के लिए जाना था।
  • पुलिस को नमिता पत्नी नरेंद्र निवासी सुखलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपित ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारी में रखे जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए।
  • जिस समय यह घटना हुई तब परिवार सो रहा था। रविवार सुबह साढ़े छह बजे नींद खुली तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला।
  • आरोपित मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे और फिर कमरे तक पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों की पहचान नहीं कर पाई है।

पहले भी हो चुकी इस क्षेत्र में चोरी

रहवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब यहां चोरी की घटना हुई है। इससे पहले भी घरों में और मार्निंग वाॅक के दौरान घटनाएं हो चुकी है।

Source link
#परव #अतररषटरय #करकटर #नरदर #हरवन #क #घर #सबबल #लकर #घस #बदमश #मनट #म #ल #गए #लख #क #मल #कपल #दव #दवर #दय #उपहर #भ #चर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-miscreants-entered-the-house-of-former-international-cricketer-narendra-hirwani-with-crowbars-stole-goods-worth-lakhs-in-45-minutes-gifts-given-by-kapil-dev-were-also-stolen-8382748