बॉलीवुड अभिनेत्री शिलपा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ उनकी पत्नी गीता बसरा।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर निर्माता राज कुंद्रा बतौर पंजाबी फिल्म मेहर में अपना डेब्यू करेंगे। उनके साथ जालंधर के संबंध रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा मुख्य किरदार में नजर आएंगी। पंजाबी फिल्म
.
भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व क्रिकेटर रहे सरदार हरभजन सिंह मूल रूप से जालंधर के ही रहने वाले हैं। उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा मेहर फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि इससे पहले बसरा बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी। अब वह पॉलीवुड के जरिए फिर से फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने जा रही हैं।
राकेश मेहता है फिल्म के निर्देशक
डीबी डिजिटेनमेंट और रघु खन्ना द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म की निर्माता दिव्या भटनागर हैं। जबकि निर्देशन की कमान पंजाबी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राकेश मेहता संभालेंगे। जिन्होंने इससे पहले कई बड़ी और चर्चित पंजाबी फिल्मों का निर्देशन किया है। मुंबई गलियारों में विवादित शख्सियत के तौर पर मशहूर राज कुंद्रा कई विवादों में घिर चुके हैं, जो पहली बार किसी पंजाबी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
मेहर मूवी का पोस्ट।
OTT फिल्म अंडरट्रायल का हिस्सा रहे कुंद्रा
राज कुंद्रा हाल ही में रिलीज़ हुई ओटीटी फिल्म अंडरट्रायल (UT69) का हिस्सा थे। अपनी पहली पंजाबी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर इस संबंध में अपनी खुशी भी व्यक्त की है। जो यह फिल्म पंजाबी फिल्म के मिश्रण से बनेगी। दिलचस्प नाटकीय और भावनात्मक रंगों से भरपूर इस शो में हिंदी और पंजाबी सिनेमा के कई नामचीन कलाकारों का सामंजस्य भी देखने को मिलेगा।
चंडीगढ़ और उसके आसपास के खूबसूरत स्थानों पर फिल्माई जाने वाली इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा मुख्य भूमिका में होंगी। जो लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर पदार्पण कर रही हैं।
Source link
#परव #करकटर #क #पतन #क #पजब #फलम #म #डबय #रज #कदर #क #सथ #नजर #आएग #महर #मव #म #नभएग #करदर #Jalandhar #News
2025-01-14 02:06:40
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Fjalandhar%2Fnews%2Fjalandhar-former-indian-cricketer-harbhajan-singh-wife-geeta-basra-make-pollywood-debut-by-movie-mehr-with-raj-kundra-134291173.html