पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत देना भारी पड़ गया। जहां जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने उनके मिठाई के डिब्बे लेने से इनकार कर दिया। साथ ही उसके डिब्बे को उनके मुंह पर फेंक दिया। साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया। जिले में जिला
.
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक पूर्व पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंशुमान राज के चैंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंच गए।
कोतवाली फोन कर दोनों को पुलिस के हवाले किया
सीईओ अंशुमान राज ने बताया कि जैसे ही मिठाई का डिब्बा खोला तो उसके नीचे लिफाफे दिखा। मुझे इस बात का अंदाजा लग गया कि किसी ने मिठाई के डिब्बे के साथ पैसों का बंडल भेजा है। मिठाई का डब्बा अखिलेश कुशवाहा के मुंह पर फेंक दिया और फोन करके कोतवाली थाना प्रभारी को सूचित किया।
इसके बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली थाने ले गई, जहां पूछताछ की जा रही थी। अंशुमन राज की पोस्टिंग सीधी जिले में जिला पंचायत सीईओ के तौर पर हुई है। उन्होंने कई रोजगार सहायक और सचिव के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज।
TI बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया है कि सोमवार का यह मामला है। जहां जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने हमें जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी दोनों संदिग्ध व्यक्ति इस बात से इनकार कर रहे हैं। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के साक्ष्य और जिला पंचायत सीईओ के बयान के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।
सिर्फ मिलने के उद्देश्य से गए थे सीईओ के पास
इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि हम पहली बार जिला पंचायत सीईओ के पास गए थे। इसलिए अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर गए थे। जो पैसे मेरे पास थे, वह पैसे मैंने अपने निजी कार्य के लिए रखे हुए थे, मैं उन्हें देने नहीं वाला था। जिला पंचायत सीईओ को गलतफहमी हुई है कि हम उन्हें रिश्वत देने के लिए गए हुए थे। ऐसा हमारा कोई उद्देश्य नहीं था।
#परव #जप #सदसय #क #CEO #न #कय #पलस #क #हवल #सध #जल #पचयत #सईओ #क #रशवत #दन #पहच #थ #करयलय #पलस #करग #कररवई #Sidhi #News
#परव #जप #सदसय #क #CEO #न #कय #पलस #क #हवल #सध #जल #पचयत #सईओ #क #रशवत #दन #पहच #थ #करयलय #पलस #करग #कररवई #Sidhi #News
Source link