0

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोला ब्रिटिश मीडिया, लिखी ऐसी बात – India TV Hindi

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोग।

Image Source : PTI
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोग।

लंदन: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर पूरी दुनिया के नेताओं और उनके प्रतिनिधियों की ओर से लगातार शोक और श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं। इस कड़ी में ब्रिटेन के मीडिया ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रशंसा की है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री का बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में 92 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। ‘द गार्जियन’ अखबार ने एक लेख में लिखा, “सिंह को उनके शर्मीलेपन और पर्दे के पीछे रहने की प्राथमिकता के कारण भारत का ‘अनिच्छुक प्रधानमंत्री’ कहा जाता था, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए एक अप्रत्याशित विकल्प माना जाता था।

अखबार ने लिखा जब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 2004 में अपनी पार्टी को आश्चर्यजनक जीत दिलाई, तो उन्होंने सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया।’’ लेख में कहा गया, ‘‘उन्होंने भारत की उतार-चढ़ाव भरी राजनीति में प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए और उन्हें तेजी से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का श्रेय दिया जाता है, जिसने लाखों भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला।’’ बीबीसी ने एक लेख में सिंह को भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया, जिन्हें ‘‘प्रमुख उदारवादी आर्थिक सुधारों का वास्तुकार’’ माना जाता है।

आर्थिक सुधारों के लिए ब्रिटिश मीडिया ने सराहा

डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले वह वित्त मंत्री भी रहे थे। वहीं, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि वह एक महान प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और वैश्विक राजनेता थे, जिन्होंने साहसिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत के हितों को आगे बढ़ाया। कैमरन ने कहा कि सिंह ने वैश्विक मंच पर भारत को उसका उचित स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और साथ ही वित्तीय संकट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने में मदद की।

ब्रिटेन से पढ़ाई करने के कारण रहा खास लगाव

कैमरन ने  कहा, “ब्रिटेन के तीन प्रधानमंत्रियों के साथ उनकी (सिंह) अमूल्य साझेदारी पर ब्रिटेन को हमेशा गर्व रहेगा। हमारे दो महान विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्र के रूप में उन पर गर्व रहेगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं।” भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सिंह के दो कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में तीन प्रधानमंत्री रहे, जिनमें टोनी ब्लेयर, गॉर्डन ब्राउन और डेविड कैमरन शामिल हैं। सिंह ने ब्रिटेन के कैंब्रिज और ऑक्सफॉर्ड विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की थी। (भाषा)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#परव #परधनमतर #ड #मनमहन #सह #क #नधन #पर #कय #बल #बरटश #मडय #लख #ऐस #बत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/british-media-on-demise-of-former-prime-minister-dr-manmohan-singh-they-wrote-about-many-untold-incidents-2024-12-27-1100931