मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे की आठवीं पुण्यतिथि पैतृक गांव मनेपुरा में मनाई गई। इस दौरान गांव पहुंचे जिले भर के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया।
.
इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि मेरे पिता ने गरीब और वंचितों की सेवा जीवन भर की। वे हमेशा अटेर क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए काम करते आए हैं। मैंने अपने पिता के आदर्श-सेवा के भाव सीखे हैं। उनकी सीख और आदर्शों का पालन करते हुए जीवन भर जनसेवा करूंगा।
उन्हाेनें कहा कि अटेर क्षेत्र की जनता ही मेरे लिए भगवान है, यही मेरा परिवार है। इस दौरान उन्होंने जनहितकारी कार्यों और क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण की चर्चा करते हुए, उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
#परव #मतर #सतयदव #कटर #क #पणयतथ #मनई #उप #नत #परतपकष #बल #पत #वकस #परष #थ #उनक #आदरश #पर #चलकर #जनसव #करग #Bhind #News
#परव #मतर #सतयदव #कटर #क #पणयतथ #मनई #उप #नत #परतपकष #बल #पत #वकस #परष #थ #उनक #आदरश #पर #चलकर #जनसव #करग #Bhind #News
Source link