0

पूर्व मंत्री MLA जयवर्धन सिंह का तंज: अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट करने पर बोले- भारतीयों से ऐसा सुलूक क्यों? – Guna News

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है।

अमेरिका के अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट करने पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-

.

जिस प्रधानमंत्री के समर्थक उन्हें 56 इंच का सीना बताते नहीं थकते, वह अपने ही देशवासियों के साथ हो रहे इस अन्याय पर चुप क्यों हैं? जब दुनिया में मोदी जी के नाम का “डंका” बज रहा है, तो फिर भारत के नागरिकों को अपराधियों की तरह ट्रीट क्यों किया जा रहा है?

बता दें कि, अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर दोपहर करीब 2 बजे अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे। इनके कुछ परिवार और 8-10 साल के बच्चे भी शामिल थे।

अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया। यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद US एयरफोर्स विमान वापस लौट गया। जिसके बाद पंजाब के डिपोर्ट किए लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर भेज दिया गया। हालांकि हरियाणा, गुजरात, UP, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के लोगों की वापसी अभी होनी बाकी है।

पूर्व मंत्री ने कसा तंज

जिले की राघौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने देश के नागरिकों को इस तरह भेजने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा –

“अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय और शर्मनाक तरीके से डिपोर्ट किया गया, वह भारत के सम्मान पर सीधा आघात है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि “विश्वगुरु” बनने का दावा करने वाली मोदी सरकार अपने ही नागरिकों की गरिमा की रक्षा नहीं कर पा रही।

जिस प्रधानमंत्री के समर्थक उन्हें 56 इंच का सीना बताते नहीं थकते, वह अपने ही देशवासियों के साथ हो रहे इस अन्याय पर चुप क्यों हैं? जब दुनिया में मोदी जी के नाम का “डंका” बज रहा है, तो फिर भारत के नागरिकों को अपराधियों की तरह ट्रीट क्यों किया जा रहा है?

यह कोई पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति के कारण भारतीयों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो। पहले कनाडा, अब अमेरिका, हमारे नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?”

कांग्रेस MLA द्वारा किया गया पोस्ट।

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए लिखा-

सरकार को जवाब देना होगा। मोदी जी, क्या भारतीय नागरिकों के सम्मान की कोई कीमत नहीं? आपके “मित्र” ट्रंप और बाइडेन भारत के नागरिकों का यह अपमान क्यों कर रहे हैं? आपने भारत को इतना असहाय क्यों बना दिया कि कोई भी देश हमारे लोगों को इस तरह अपमानित कर सकता है ?

#परव #मतर #MLA #जयवरधन #सह #क #तज #अवध #परवस #भरतय #क #जबरन #डपरट #करन #पर #बलभरतय #स #ऐस #सलक #कय #Guna #News
#परव #मतर #MLA #जयवरधन #सह #क #तज #अवध #परवस #भरतय #क #जबरन #डपरट #करन #पर #बलभरतय #स #ऐस #सलक #कय #Guna #News

Source link