मिस इंडिया रही ईशिका तनेजा ने गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है।
मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रही ईशिका तनेजा ने अब आध्यात्म की राह पकड़ ली है। उन्होंने मंगलवार को जबलपुर में गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है।
.
ईशिका ने कहा कि ‘ मैं काफी समय से भटक रही थीं। सोच रही थी कि किस दिशा में जाऊं। अब गुरु मिल गए हैं। अगर भगवान को पाना है, तो गुरु ही रास्ता दिखाते हैं।
ईशिका तनेजा ने मिस इंडिया (2017-18) का खिताब जीता था। 27 जनवरी, 2018 को मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में उन्हें बिजनेस वूमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। 26 जनवरी 2016 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईशिका को ‘भारत की 100 सफल महिला’ के पुरस्कार से सम्मानित किया था।
गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से चर्चा करती ईशिका।
नेम-फेम के लिए बहुत भाग लिए ईशिका ने कहा कि सलाह से ज्यादा सलाह देने वाला महत्वपूर्ण होता है। अब जबकि शंकराचार्य स्वयं सलाह दे रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि नेम-फेम के पीछे बहुत भाग लिए। अब सनातन धर्म के लिए काम करना है।
ईशिका ने बताया कि बचपन से ही चाहती थी कि मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो और पूरी दुनिया इस नाम को जाने। इसलिए मिस इंडिया, फिर मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता।
फिल्म इंडस्ट्री से किया किनारा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी ईशिका का अब फिल्म इंडस्ट्री से मोह भंग हो चुका है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह चुकी हूं। वहां सुख-शांति बिल्कुल भी नहीं है। ओटीटी आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री अलग ही दिशा में जा रही है। काफी समय से जीवन का रास्ता तलाश कर रही थी। इससे ज्यादा सौभाग्य की बात नहीं हो सकती कि शंकराचार्य जी ने मुझे दीक्षा देकर अपना शिष्य बनाया है।
ईशिका ने कहा कि अगर भगवान को पाना है, तो गुरु ही रास्ता दिखाते हैं।
रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर ईशिका ने बताया कि रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर होता है। उन्होंने कहा कि रील मेड अप होती है, जबकि रियल लाइफ को फील किया जा सकता है। रियल लाइफ से आपके परिवार की, सोसाइटी की और स्वंय आपकी जिंदगी आगे बढ़ती है, इसलिए रील को नहीं बल्कि रियल लाइफ को सुंदर करने की जरूरत है।
ईशिका ने कहा- आज के समय में लोग रील पर सुंदर दिखने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह से अपनी फोटो शेयर करते हैं, रियल छोड़ रील लाइफ में जीते हैं, पर उन्हें यह भी समझना जरूरी है कि रील नहीं रियल लाइफ ही हकीकत है। रियल सुंदर होगा तो रील की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।
#परव #मस #इडय #न #गलमर #छड #सनतन #क #रह #पकड #जबलपर #म #शकरचरय #स #गर #दकष #ल #कहरल #नह #रयल #लइफ #खबसरत #ह #Jabalpur #News
#परव #मस #इडय #न #गलमर #छड #सनतन #क #रह #पकड #जबलपर #म #शकरचरय #स #गर #दकष #ल #कहरल #नह #रयल #लइफ #खबसरत #ह #Jabalpur #News
Source link