0

पूर्व विधायक ने 300 लोगों के साथ देखी ‘छावा’: संजय शाह बोले- यह फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण – Harda News

पूर्व विधायक के साथ लोगों ने देखी फिल्म।

हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा में छावा फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी के पूर्व विधायक संजय शाह ने मंगलवार की शाम सपत्निक थियेटर में 300 से अधिक लोगों के साथ फिल्म का आनंद लिया।

.

फिल्म देखने के बाद पूर्व विधायक शाह ने कहा कि यह फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदू वीरों ने मुगलों से लोहा लेकर देश की रक्षा की। उनका कहना था कि आज हम जिस स्वतंत्र राष्ट्र में रह रहे हैं, उसके पीछे हमारे पूर्वजों का बलिदान है।

पूर्व विधायक बोले- सरकार ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी

वर्तमान में जहां औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी।

#परव #वधयक #न #लग #क #सथ #दख #छव #सजय #शह #बल #यह #फलम #दशभकत #और #रषटरपरम #स #परपरण #Harda #News
#परव #वधयक #न #लग #क #सथ #दख #छव #सजय #शह #बल #यह #फलम #दशभकत #और #रषटरपरम #स #परपरण #Harda #News

Source link