0

पूर्व विधायक राठौर के बंगले से वन्य प्राणियों के 34 अवैध अवशेष जब्त, एसआईटी ने कार्रवाई की – Sagar News

सोमवार को बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के कैंट क्षेत्र सदर स्थित बंगला नंबर 1 पर वन विभाग की एसआईटी ने जांच की। टीम में उत्तर वनमंडल एवं दक्षिण वनमंडल के कर्मचारी, अफसर व पुलिस प्रशासन शामिल रहा। 60 सदस्यीय टीम ने आवास से बड़ी संख्या में वन्य

.

बंगले में वन्य जीवों की ट्रॉफी, आर्टिकल एवं अन्य अवशेष के 65 नग मिले। इनमें से 31 नग के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज परिवार के पास मिले। इन 31 नग को राठौर परिवार की अभिरक्षा में दिया। बाकी 34 आर्टिकल के वैद्य स्वामित्व, उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र राठौर परिवार के पास उपलब्ध नहीं होने के कारण जब्त किए हैं। जब्त सामग्री को एक ट्रक में भरकर टीम तिली रोड स्थित दक्षिण वन मंडल लाई। दिनभर में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।

दोपहर में शुरू हुई थी कार्रवाई : सूत्रों के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 12:30 बजे उत्तर, दक्षिण वन मंडल, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व तथा भोपाल से आए अधिकारियों को मिलाकर करीब 60 लोगों की टीम सदर स्थित राठौर आवास पर गई। करीब 6 घंटे चली कार्रवाई के दौरान बंगले से वन्य जीवों की खाल, सींग और कृत्रिम तरीके से तैयार किए गए अवशेष बरामद किए। जब्त किए गए वन्य जीवों के अवशेषों को कार्टूनों में रखकर शाम करीब 6:30 बजे दक्षिण वन मंडल कार्यालय लाया गया। यहां अधिकारियों ने दिनभर में हुई कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार किया है। सीसीएफ अनिल के सिंह बताया कि कार्रवाई की गई है। जिस सामग्री के वैद्य दस्तावेज मिले हैं उन्हें छोड़कर बाकी सामग्री को जब्त किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2F34-illegal-remains-of-wild-animals-seized-from-former-mla-rathores-bungalow-sit-took-action-134330335.html
#परव #वधयक #रठर #क #बगल #स #वनय #परणय #क #अवध #अवशष #जबत #एसआईट #न #कररवई #क #Sagar #News