0

पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर ‘ईडी’ की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार, दस्तावेज रखने मंगाए बॉक्स, कई अहम दस्तावेज मिले – Gwalior News

शुक्रवार रात 12 बजे भी ईडी की रेड जारी थी।केके आरोरा के यहां सुनार को बुलाया गया है। इससे आशंका है कि काफी मात्रा में सोना मिला है।

ग्वालियर में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में उसके जीजा के बिजनिस पार्टनर रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके आरोरा के घर पर रेड की थी। सुबह 5 बजे ईडी ने रेड शुरू की, जो देर रात तक जारी रही

.

शुक्रवार रात 11 बजे सुनार बुलाया गया है। साथ ही दस्तावेज जब्त कर रखने के लिए बॉक्स मंगाए गए हैं। सुनार को बुलाने से साफ है कि यहां रेड में काफी मात्रा में सोना-चांदी के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। ईडी की टीम इन दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है।

केके अरोरा की कार में छानबीन करती पुलिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह भोपाल और ग्वालियर में 8 जगह छापे मारे हैं। ईडी की कार्रवाई ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर की गई है। भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के ठिकानों समेत 4 जगह जबकि ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी पर छापे मारे गए हैं। केके अरोरा, आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। सौरभ के बहनोई विनय से केके आरोरा के करीबी व्यापारिक संबंध हैं। ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे अरोरा के सभी ठिकानों पर पहुंची थी। कार्रवाई रात 12 बजे तक जारी थी फिलहाल, अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सुनार को बुलाने का क्या मतलब? ईडी के अफसरों ने शुक्रवार की रात 11 बजे सुनार को पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार के घर बुलाया है। इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि केके आरोरा के घर पर काफी मात्रा में सोना-चांदी मिला है या फिर जो भी सोना मिला है उसका बजन कर जब्त करने के लिए सुनार को बुलाया गया है। पर रात तक ईडी का एक्शन जारी था। दस्तावेज रखने मंगााए बॉक्स प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने टीम ने सुनार के साथ ही कुछ बॉक्स भी मंगाए हैं। यह बॉक्स दस्तावेज रखने के लिए मंगाए गए हैं। जिससे एक बात साफ है कि पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार के घर से काफी मात्रा मंे दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यह दस्तावेज प्रॉपर्टी से जुड़े हैं या फिर किसी अन्य मामले के है। यह तो ईडी के अफसरों से रेड की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। किराएदारों से पूछा-केके अरोरा के पास सौरभ, विनय आते थे क्या ईडी के अफसरों ने पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर में रहने वाले किराएदारों से पूछा है कि सौरभ शर्मा और विनय यहां कितना आते-जाते थे। हाल ही में पूर्व सब रजिस्ट्रार ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी है क्या। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि केके आरोरा कहां गायब है और कब से गायब है। ईडी की टीम ने पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके आरोरा के घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। यहां बता दें कि यह केके आरोरा, सौरभ शर्मा के जीजा विनय का करीबी व बिजनिस पार्टनर है। पूर्व सब रजिस्ट्रार के यहां इसलिए पड़ी रेड पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। वह आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मौसा, पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है। मतलब विनय, परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ का बहनोई है। 25 दिन पहले से गायब है अरोरा पड़ोसियों के मुताबिक, केके अरोरा और उनकी पत्नी 25 दिन पहले ही घर से चले गए थे। वे बेंगलुरु में हैं। उनके घर में दो किरायेदार रहते हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम ने छापेमारी के वक्त किरायेदारों को घर के अंदर लॉक कर दिया था। उनके बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया गया। सौरभ पर चेक पोस्ट पर तैनाती में दलाली के आरोप परिवहन विभाग (आरटीओ) में कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा और उसके करीबियों पर नाकों पर तैनाती कराने के लिए दलाली के आरोप हैं। सौरभ ने महज 12 साल की नौकरी में प्रदेशभर में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सौरभ को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। चंद साल की नौकरी में ही उसका रहन-सहन बदल गया था। इसकी शिकायत परिवहन विभाग सहित अन्य जांच एजेंसियों पर की जाने लगीं तो सौरभ ने वीआरएस लेने का फैसला लिया। इसके बाद भोपाल के कई नामचीन बिल्डरों के साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने लगा। सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी, इसी बीच 19 और 20 दिसंबर की रात इनकम टैक्स की टीम ने मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार से 54 किलो सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे।

#परव #सब #रजसटरर #क #घर #ईड #क #रड #रत #बज #बलय #सनर #दसतवज #रखन #मगए #बकस #कई #अहम #दसतवज #मल #Gwalior #News
#परव #सब #रजसटरर #क #घर #ईड #क #रड #रत #बज #बलय #सनर #दसतवज #रखन #मगए #बकस #कई #अहम #दसतवज #मल #Gwalior #News

Source link