0

पूर्व सरपंच के घर से गहने और 50 हजार चोरी: सो रहा था परिवार, पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई शिकायत – Sheopur News

श्योपुर के मानपुर थाना क्षेत्र के बगडुआ गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पूर्व पूर्व सरपंच आबिद हुसैन के घर में चोरी हो गई। उनके घर से चोरों ने ढाई लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।

.

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गांव में कुल चार घरों को निशाना बनाया। तीन घरों से उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन पूर्व सरपंच के घर से वे बड़ी चोरी को अंजाम देने में सफल रहे। परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे और उन्हें चोरी का पता भी नहीं चला।

सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत मानपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।

#परव #सरपच #क #घर #स #गहन #और #हजर #चर #स #रह #थ #परवर #पडत #परवर #न #दरज #करई #शकयत #Sheopur #News
#परव #सरपच #क #घर #स #गहन #और #हजर #चर #स #रह #थ #परवर #पडत #परवर #न #दरज #करई #शकयत #Sheopur #News

Source link