0

पूर्व सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह की पुण्यतिथि: शहर में जगह-जगह आयोजित हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम – Burhanpur (MP) News

किसान नेता, पूर्व सांसद स्व. ठाकुर शिवकुमार सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिले में जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। समर्थकों ने शिवकुमार सिंह चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

.

इस दौरान पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने कहा पूर्व सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह किसान, गरीबों के मसीहा थे। किसान, गरीब, बुनकरों के लिए उन्होंने कई प्रोजेक्ट लाकर काम किया। सभी को रोजगार मिले इसके प्रयास किए। अपने समय में वह शुगर मिल, इंदिरा सागर डेम सहित कई बड़े प्रोजेक्ट लाए, जिसके माध्यम से आज भी कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। किसानों की फसलें पानी से लहलहा रही है।

इस दौरान डॉ. एसएम तारीक, राकेश खत्री, विश्वजीत सिंह ठाकुर, देवेश्वर सिंह ठाकुर, आदित्य वीर सिंह ठाकुर सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

#परव #ससद #ठकर #शवकमर #सह #क #पणयतथ #शहर #म #जगहजगह #आयजत #हए #शरदधजल #करयकरम #Burhanpur #News
#परव #ससद #ठकर #शवकमर #सह #क #पणयतथ #शहर #म #जगहजगह #आयजत #हए #शरदधजल #करयकरम #Burhanpur #News

Source link