बुरहानपुर में पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।
बुरहानपुर में शनिवार को पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान (नंदु भैया) की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। शाहपुर में उनकी प्रतिमा स्थल के पास उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
.
खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नंदु भैया के बताए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करना उनका लक्ष्य है। सांसद ने स्वयं भी स्वास्थ्य जांच करवाई।
हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि भले ही पिता भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद और प्रेम साथ है। उन्होंने बताया कि उनके पिता राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा करते थे। अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से वह इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
शिविर में सांसद ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई।
ऑल इज वेल अस्पताल के सहयोग से लगे स्वास्थ्य शिविर में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम लोगों की जांच की गई। अस्थि रोग, स्त्री रोग और हृदय रोग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रवीण शहाणे ने कहा कि नंदु भैया हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते थे और हर किसी की मदद के लिए खड़े होते थे।
#परव #ससद #नद #भय #क #चथ #पणयतथ #पर #सवसथय #शवर #ससद #पटल #बल #उनक #अधर #कम #क #पर #करन #ह #सचच #शरदधजल #Burhanpur #News
#परव #ससद #नद #भय #क #चथ #पणयतथ #पर #सवसथय #शवर #ससद #पटल #बल #उनक #अधर #कम #क #पर #करन #ह #सचच #शरदधजल #Burhanpur #News
Source link