0

पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मां का निधन: लंबे समय से थी बीमार, कल सुबह भोपाल में होगा अंतिम संस्कार – Bhopal News

सरला सिंह(पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मां)

भोपाल की पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मां सरला सिंह का आज (रविवार) सुबह करीब 9:30 बजे निधन हो गया, वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। भोपाल में ही उनका इलाज चल रहा था। कल होगा अंतिम संस्कार प्रज्ञा के करीबियों ने बताया कि

.

प्रज्ञा ठाकुर और उनकी मां सरला सिंह (फाइल फोटो)

प्रज्ञा के भाई का पहले हो चुका निधन प्रज्ञा ठाकुर का परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है। प्रज्ञा के पिता चंद्रपाल सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लंबे समय तक जुड़े रहे। पिता के संघ में होने के चलते प्रज्ञा भी आरएसएस से जुड़ गई। प्रज्ञा के पिता का करीब 12 साल पहले निधन हो गया था। उनकी मां कुछ समय से भोपाल में ही उनके साथ रहने लगी थी। प्रज्ञा ठाकुर चार बहनें और एक भाई हैं, जिसमें बहनें उपमा, उत्तमा और प्रतिभा व भाई का नाम पुष्य मित्र हैं।

#परव #ससद #परजञ #ठकर #क #म #क #नधन #लब #समय #स #थ #बमर #कल #सबह #भपल #म #हग #अतम #ससकर #Bhopal #News
#परव #ससद #परजञ #ठकर #क #म #क #नधन #लब #समय #स #थ #बमर #कल #सबह #भपल #म #हग #अतम #ससकर #Bhopal #News

Source link