0

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे भिंड: पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की – Bhind News

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह के गांव पहुंचे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार को भिंड पहुंचे। उन्होंने लहार तहसील के वैश्यपुरा गांव पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की माता रामप्यारी एवं चाचा सूरज सिंह के निधन पर शोक सं

.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले गोविंद सिंह के माता और चाचा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री लखन सिंह, पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि।

डॉ. गोविंद सिंह की मां रामप्यारी बाई का शुक्रवार (10 जनवरी) रात को निधन हो गया था। वे 97 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। जिसके बाद से इनके गृह गांव में लगातार राजनेताओं का आना जाना बना है। गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रभर से सैकड़ों लोग शामिल हुए।

#परव #सएम #दगवजय #सह #पहच #भड #परव #नत #परतपकष #ड.गवद #सह #क #म #क #शरदधजल #अरपत #क #Bhind #News
#परव #सएम #दगवजय #सह #पहच #भड #परव #नत #परतपकष #ड.गवद #सह #क #म #क #शरदधजल #अरपत #क #Bhind #News

Source link