पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह खरगोन पहुंचे।
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार रात को खरगोन के भगवानपुरा क्षेत्र में पहुंचे। वे स्थानीय कांग्रेस विधायक केदार डाबर के निमंत्रण पर गांव सांगवी में आयोजित इंदल कार्यक्रम में शामिल हुए। यह उनका इस क्षेत्र में 8 वर्षों बाद आगमन था।
.
जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ समन्वय को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका पटवारी के साथ अच्छा तालमेल है।
दिग्विजय सिंह बोले- सीएम को अरुण यादव के सवालों के जवाब देने चाहिए
भोपाल के सौरभ शर्मा मामले पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक सिपाही के यहां करोड़ों की संपत्ति मिलना संदेहास्पद है, जिसकी जांच में तीन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अरुण यादव द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने की मांग की।
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को भोपाल से पीथमपुर ले जाने के निर्णय पर भी उन्होंने सरकार की आलोचना की। उनका कहना था कि इस तरह के महत्वपूर्ण फैसले सोच-समझकर लिए जाने चाहिए।
राज्यसभा सांसद- दिल्ली में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है
दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रही है और राहुल गांधी के बयानों का जनता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रयागराज कुंभ में राहुल-प्रियंका की संभावित यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है।
खरगोन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का स्वागत किया गया।
#परव #सएम #दगवजय #सह #सल #बद #भगवनपर #पहच #कह #जत #पटवर #स #अचछ #समनवय #यनयन #करबइड #और #सरभ #शरम #कस #पर #उठए #सवल #Khargone #News
#परव #सएम #दगवजय #सह #सल #बद #भगवनपर #पहच #कह #जत #पटवर #स #अचछ #समनवय #यनयन #करबइड #और #सरभ #शरम #कस #पर #उठए #सवल #Khargone #News
Source link