Manmohan Singh Death: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि डॉ. मनमोहन सिंह हमसे विदा हो गए। आज जो आर्थिक स्थिरता भारत में है, वह काफी हद तक उनकी दूरदर्शी नीतियों की वजह से है। पाकिस्तानी नेता ने कहा कि झेलम के गाह गांव (जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है) के निवासी थे और इस क्षेत्र के लोगों के लिए वो हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
92 साल की उम्र में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। डॉ. मनमोहन सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद एम्स दिल्ली के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। डॉ. मनमोहन सिंह ने साल 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए की सरकार में भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उनके निधन पर भारत के राजनीतिक समेत विभिन्न क्षेत्र के हस्तियों की ओर से शोक संदेश आ रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे हुए भावुक
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि देश ने एक ऐसे दूरदर्शी नेता को खो दिया है, जिनकी नीतियों और विचारधारा ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई। डॉ. मनमोहन सिंह को एक ईमानदार और उच्चकोटि के अर्थशास्त्री के रूप में याद किया जाएगा, जिनकी आर्थिक उदारीकरण की नीति ने भारत को नए आर्थिक युग में प्रवेश कराया और करोड़ों भारतीयों की जिंदगी को बदल दिया। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मुझे उनके कैबिनेट का हिस्सा बनने का अवसर मिला। श्रम मंत्री, रेलवे मंत्री और सामाजिक कल्याण मंत्री के रूप में मैंने उनके साथ काम किया।”
ये भी पढ़ें-
पूर्व PM मनमोहन सिंह क्यों पहनते थे नीली पगड़ी? खुद बताई थी वजह
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर खरगे-प्रियंका ने जताया शोक, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा
Latest World News
Source link
#परव #क #नधन #पर #इस #पकसतन #नत #न #जतय #दख #कह #दल #छ #लन #वल #बत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistani-leader-chaudhry-fawad-hussain-expressed-grief-over-death-of-former-pm-manmohan-singh-said-heart-touching-words-2024-12-27-1100760