नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर रूस, चीन, फ्रांस और अमेरिका समेत कई देशों के राजदूतों ने गहरा शोक जाहिर किया है। विश्व नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें एक ‘उत्कृष्ट नेता’ बताया। राजदूतों ने भारत की प्रगति के प्रति मनमोहन सिंह की प्रतिबद्धता की सराहना की। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने ‘भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत किया और फ्रांस के साथ संबंधों को मजबूत किया’।
बता दें कि भारत में आर्थिक सुधारों के सूत्रधार सिंह का बृहस्पतिवार रात को यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता के लिए विश्व स्तर पर सम्मानित सिंह के निधन पर कई देशों के राजदूतों ने दुख जताया। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह भारत और रूस के लिए बहुत दुख और शोक का क्षण है। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में डॉ.मनमोहन सिंह का योगदान अतुलनीय था। उनका सौम्य व्यवहार हमेशा आकर्षक था क्योंकि एक अर्थशास्त्री के रूप में उनकी विशेषज्ञता और भारत की प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता था।” उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं डॉ.मनमोहन सिंह जी के परिवार और भारतीय लोगों के साथ हैं।”
अमेरिका ने भी जताया शोक
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने डॉ.मनमोहन सिंह को एक ऐसे नेता के रूप में याद किया, “जिन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत की।” अमेरिकी राजदूत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “हम हमारे प्रिय मित्र और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निस्वार्थ योगदान को याद करते हैं, जिन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत की। भारत के विकास और समृद्धि के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता रहता है। उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए आभारी हूं।” डॉ.मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।
चीन ने ऐसे किया याद
चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ, वे एक उत्कृष्ट नेता थे, जिनका भारतीय लोगों द्वारा व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।” भारत में कई दूतावासों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को याद करते हुए तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले। फ्रांसीसी दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। दुनिया भर में प्रशंसित राजनेता अपने पीछे करुणा और प्रगति की विरासत छोड़ गए हैं। उनके नेतृत्व ने भारत की वैश्विक स्थिति और फ्रांस के साथ संबंधों को मजबूत किया।” ईरान दूतावास ने कहा कि सिंह ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईरान ने भी किया पोस्ट
दिल्ली स्थित ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर दिल्ली स्थित ईरान के दूतावास ने भारत सरकार और लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। वह एक बेहद सम्मानित नेता थे, जिन्होंने ईरान-भारत के ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत से लेकर दुनिया भर में शोक व्यक्त किया जा रहा है। कई देशों की ओर से भी पूर्व प्रधानमंत्री को लगातार श्रद्धांजलि और शोक संदेश भेजे जा रहे हैं।
Latest World News
Source link
#परव #ड #मनमहन #सह #क #नधन #पर #चन #रस #और #अमरक #समत #कई #दश #न #जतय #शक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/russian-ambassador-to-india-denis-alipov-expressed-grief-over-demise-of-former-pm-dr-manmohan-singh-2024-12-27-1100851