Asteroid 2024 PT5 को धरती का दूसरा चांद कहा गया है। यह एस्टरॉयड लगभग दो महीने से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में फंसा हुआ है और इसकी परिक्रमा कर रहा है। अब यह 25 नवंबर को पृथ्वी की कक्षा को छोड़ देगा। Metro की रिपोर्ट के अनुसार यह 2055 में धरती के पास वापस लौटेगा। यह आकार में बहुत छोटा है और सिर्फ 33 फीट साइज का है। यह धरती से केवल 37 लाख किलोमीटर दूर है।
इस तरह के चट्टानी टुकड़ों को क्षुद्रग्रह भी कहते हैं। नासा ने इस एस्टरॉयड को पहली बार 7 अगस्त को खोजा था। इसकी खोज NASA के एस्टरॉयड टेरेस्ट्रियल इम्पेक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (ATLAS) द्वारा की गई थी। यह क्षुद्रग्रह सोमवार, 25 नवंबर को पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकल जाएगा। कहा जाता है कि यह क्षुद्रग्रह पहले 1960 के दशक में मिनी मून के रूप में पृथ्वी के पास दिखाई दिया था।
नासा के वैज्ञानिकों को यह भी मानना है कि यह एस्टरॉयड चांद का ही एक टुकड़ा हो सकता है। रोचक बात यह है कि यह पृथ्वी एक चक्कर भी पूरा नहीं लगाएगा। चूंकि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बहुत शक्तिशाली है इसलिए इसके ऑर्बिट में हल्का बदलाव हो जाएगा और उसके बाद यह पृथ्वी की कक्षा को छोड़कर चला जाएगा। कई एस्टरॉयड धरती के करीब 45 लाख किलोमीटर तक भी चले आते हैं। इसी तरह 2024 PT5 जैसे कोई छोटा एस्टरॉयड जब धरती के करीब धीमी स्पीड (लगभग 3540 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी कम) आता है तो इसका गुरुत्वाकर्षण उसे बांध लेता है और यह इसके चारों तरफ घूमने लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#पथव #क #दसर #चद #हन #वल #ह #गयब #सल #बद #फर #लटग
2024-11-21 07:02:18
[source_url_encoded