बोस्टन: अमेरिका के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर एक युवक ने सुरक्षा एजेंसियों का भी होश उड़ा दिया है। इसमें यूक्रेन युद्ध पर गोपनीय सैन्य दस्तावेज समेत अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियां शामिल हैं। इस जुर्म में बोस्टन के एक संघीय न्यायाधीश ने ‘मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड’ के कर्मी को दोषी ठहराया है।
अदालत ने उसे यूक्रेन युद्ध के संबंध में अत्यधिक गोपनीय सैन्य दस्तावेजों व अन्य को लीक करने के जुर्म में 15 साल की सजा सुनाई है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने जैक टेक्सेरा नामक 22 वर्षीय युवक को गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में यह सजा सुनाई है। टेक्सेरा ने राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी सूचनाओं को जानबूझकर एकत्र करने और प्रसारित करने के छह मामलों में इस साल की शुरुआत में जुर्म कुबूल किया था। सजा सुनाए जाने के दौरान टेक्सेरा संयमित दिखाई दिया।
दोषी व्यक्ति ने अपने कृत्यों के लिए मांगी माफी
सजा सुनाए जाने से पूर्व उसने अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी। टेक्सेरा ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो नुकसान पहुंचाया है उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।’’ साथ ही उसने अपने परिवार, मित्रों और उसके कृत्य से प्रभावित हुए सभी लोगों से माफी मांगी। टेक्सेरा (22) ने स्वीकार किया कि उसने देश की कुछ सर्वाधिक खुफिया सूचनाओं को गैर कानूनी तरीके से एकत्र किया और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘डिस्कॉर्ड’ पर साझा किया। (भाषा)
यह भी पढ़ें
भूकंप के तज झटकों से थर्राया पाकिस्तान, जानें कहां-कहां हिली धरती
ईरान का ये कैसा हैवान! अकेले 200 महिलाओं के साथ कर डाला दुष्कर्म, सबके सामने दी गई फांसी
Latest World News
Source link
#पटगन #क #गपनय #दसतवज #क #लक #कर #यवक #न #उड #दय #अमरक #क #हश #अब #मल #य #सज #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/jack-teixeira-gets-15-years-in-jail-for-leaking-confidential-pentagon-documents-2024-11-13-1090325