पेटलावद खंड चिकित्सा अधिकारी पद से हटाए गए डॉ. सुरेश कटारा को लेकर इंदौर कमिश्नर ने चार सदस्यीय जांच दल बनाया है। ये दल डॉ. कटारा द्वारा 21 फरवरी को हुई बैठक में उनके द्वारा की गई अभद्रता के मामले के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली और खंड चिकित्सा अधिकारी र
.
21 फरवरी की शाम कलेक्ट्रेट में हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई थी। कलेक्टर नेहा मीना ने उनसे आयुष्मान कार्ड बनाने की संख्या के बारे में पूछा तो रिकार्ड और उनके द्वारा दी गई जानकारी अलग थी। डॉ. कटारा से स्पष्टीकरण मांगने पर संतोषजनक उत्तर नहीं देते हुए अभद्रता की गई। इससे बैठक में व्यवधान पैदा हुआ। इसके बाद सीएमएचओ ने 22 फरवरी को उन्हें प्रभारी बीएमओ के पद से हटा दिया और काकनवानी में पदस्थ डॉ. अनिल राठौर को प्रभार सौंप दिया गया। मामले की जानकारी इंदौर कमिश्नर को भेजी गई थी। इसके बाद सोमवार को जांच आदेश जारी हो गए। दूसरी ओर सोमवार को ही पेटलावद के डॉक्टरों ने डॉ. सुरेश कटारा के साथ पहुंचकर सीएमएचओ के पास पहुंचकर एक ज्ञापन दिया। इसमें डॉ. कटारा के साथ अभद्रता की बात कही गई।
#पटलवद #क #परव #बएमओ #क #जच #क #लए #कमशनर #न #बनई #टम #Jhabua #News
#पटलवद #क #परव #बएमओ #क #जच #क #लए #कमशनर #न #बनई #टम #Jhabua #News
Source link