0

पेटीएम अपडेट के चक्कर में गंवाए ₹39 हजार: इंटरनेट पर सर्च किया कस्टमर केयर नंबर; कॉल किया, तो हो गई ठगी – Gwalior News

ग्वालियर में युवक को नए मोबाइल में पेटीएम अपडेट करना था। पेटीएम ऐप अपडेट नहीं होने पर उसने हेल्प के लिए इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल किया। यह नंबर ठग का था। उसने मदद के नाम पर कुछ औपचारिकता कराई। इसके बाद युवक के बैंक अकाउंट से 39 हजार

.

किस्मत से युवक ने 30 मिनट पहले ही एक बड़ा भुगतान कर दिया था, वरना लाखों रुपए की चपत लग जाती। घटना एक दिन पहले जिला न्यायालय परिसर के पास विश्वविद्यालय इलाके की है। ठगी का पता चलते ही सबसे पहले युवक ने अकाउंट ब्लॉक कराते हुए पुलिस को सूचना दी।

शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित गोविंदपुरी निवासी नरोत्तम कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की जिला न्यायालय शाखा में है। दो दिन पहले उन्होंने नया मोबाइल खरीदा।

कुछ देर में आया कॉल, ठग ने अकाउंट किया खाली

नरोत्तम के मुताबिक, इंटरनेट से पेटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और बातचीत की, तो कॉल रिसीव करने वाले ने जल्द ही उनकी परेशानी का हल कराने का बोला। कुछ ही देर में बैंक अफसर का कॉल आने की बात कही। थोड़ी देर बाद कॉल आया। सामने वाले ने खुद को बैंक अफसर बताते हुए कहा कि उनके मोबाइल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है। अब उनको पेटीएम वापस इंस्टॉल करना होगा।

ठग ने एक वेब लिंक उन्हें सेंड किया और बताया कि इसे ओपन कर कुछ जानकारी शेयर कर दें, मोबाइल में एप्लिकेशन एक्टिवेट कर देंगे। लिंक ओपन करते ही एपीके फाइल ओपन हुई और इसमें जानकारी दर्ज करते ही कॉल आया कि वह अपना फोन वापस स्टार्ट कर लें। जैसे ही मोबाइल को ऑन किया, तो अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। नरोत्तम बैंक के पास ही थे। पांच मिनट में बैंक पहुंच गए और खाता ब्लॉक कराया।

थोड़ी देर पहले किया था बड़ा पेमेंट, बच गए नरोत्तम ने बताया कि वह बैंक से ही निकले थे, क्योंकि उनका पेटीएम काम नहीं करने पर उन्होंने बैंक से कुछ बड़े पेमेंट कर दिए थे। इसके चलते वह ठगों के शिकंजे में आने से बच गए। अगर वह बैंक से दूर होते, तो पूरा पैसा निकल जाता। फ्रॉड का शिकार होने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी ठग को तलाश लिया जाएगा।

#पटएम #अपडट #क #चककर #म #गवए #हजर #इटरनट #पर #सरच #कय #कसटमर #कयर #नबर #कल #कय #त #ह #गई #ठग #Gwalior #News
#पटएम #अपडट #क #चककर #म #गवए #हजर #इटरनट #पर #सरच #कय #कसटमर #कयर #नबर #कल #कय #त #ह #गई #ठग #Gwalior #News

Source link