शक्ति दीदी और पेट्रोल पंप संचालकों के बीच बैठक कर समन्वय स्थापित कराती ग्वालियर कलेक्टर।
ग्वालियर जिले में महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल ‘शक्ति दीदी’ की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करने का अवसर दिया जाएगा।
.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा और कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
आज से होगी शुरुआत
2 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्वालियर के 5 पेट्रोल पंप पर ‘शक्ति दीदी’ योजना का शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ईदगाह कंपू स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर इस पहल की शुरुआत करेंगी।
चयनित पेट्रोल पंप और महिलाएं
पहले चरण में 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं, जहाँ महिला वर्कर्स तैनात की जाएंगी।
- संस्कृति पेट्रोल पंप, न्यू कलेक्ट्रेट – रानी शाक्य
- सुविधा पेट्रोल पंप, ईदगाह कंपू – मीना जाटव
- वैश्य और मुखर्जी पेट्रोल पंप, पड़ाव आरओबी – जयश्री हालदार
- दर्शन फ्यूल स्टेशन, पिंटो पार्क – सपना देवी
- साईं राम पेट्रोल पंप, चेतकपुरी – निशा परिहार
सुविधा और सुरक्षा
महिलाओं को प्रशिक्षण, वेतन, बीमा, और भविष्य निधि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती और निगरानी का प्रबंध रहेगा। यह योजना महिलाओं के लिए नए रोजगार अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।
#पटरल #पप #पर #आज #स #शकत #दद #तनत #गवलयर #म #फयल #वरकर #बनग #महलए #सरकष #क #भ #रख #जएग #खयल #Gwalior #News
#पटरल #पप #पर #आज #स #शकत #दद #तनत #गवलयर #म #फयल #वरकर #बनग #महलए #सरकष #क #भ #रख #जएग #खयल #Gwalior #News
Source link