0

पेट्रोल पंप मैनेजर ने ही रची थी लूट की साजिश: उसके दो साथियों ने दिया वारदात को अंजाम; गुना पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार – Guna News

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी।

जिले के धरनावदा इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने ही लूट की साजिश रची थी। उसने अपने दो साथियों से लूट की वारदात कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से

.

घटना 18 दिसंबर की है। सुबह 4:30 बजे दो बदमाश गादेर स्थित मां भगवती पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उसने दो पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों के साथ काफी देर तक मारपीट की। इसके बाद एक बदमाश बैग लेकर ऑफिस में चला गया। वहां गल्ले से रुपए निकालकर बैग में भरे और फरार हो गया। कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप मालिक को घटना की जानकारी दी। पुलिस को भी सूचना दी गई।

पेट्रोल पंप मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद वह एसपी कार्यालय भी पहुंचे और यहां आवेदन दिया। लूट की यह पूरी घटना पंप पर लगे CCTV में भी कैद हो गई थी।

ऑफिस से पैसे चुराता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

सात सदस्यीय टीम गठित की गई

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। SP संजीव कुमार सिंहा ने इस मामले में 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इसके अलावा राघौगढ़ SDOP दीपा डोडवे के नेतृत्व में धरनावदा थाना प्रभारी SI प्रभात कटारे सहित ASI राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र गुर्जर, मुकुल तिलक मिश्रा, जयकुमार यदुवंशी और आरक्षक कुलदीप यादव (सायबर सेल) की 7 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई।

पुलिस की विवेचना से शक की सुई पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक लोधा की ओर गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों देवेंद्र लोधा और प्रीतम लोधा के साथ मिलकर लूट की घटना करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बाकी दो आरोपियों की तलाश की और उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए 1 लाख 98 हजार रुपए में से 1 लाख 91 हजार रुपए बरामद कर लिए।

मैनेजर ने रची साजिश

लूट की यह पूरी साजिश मैनेजर दीपक लोधा ने रची थी। उसे पता था कि रात के समय वहां दो लोगों के अलावा कोई नहीं रहता। घटना वाले दिन उसने अपने चाचा के मोबाइल से दोनों साथियों को कॉल किया। साथ ही यह भी बता दिया था कि पैसे कहां रखे रहते हैं। जब उसके दोनों साथी पंप पर पहुंचे, तो वहां दो की जगह तीन लोग थे। साथियों ने उससे कहा कि ये तीसरा आदमी कौन है तो उसने बताया कि यह तो ट्रक ड्राइव है। थोड़ी देर में चला जाएगा। इसके बाद दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों से बरामद किए गए लूट के पैसे।

आरोपियों से बरामद किए गए लूट के पैसे।

#पटरल #पप #मनजर #न #ह #रच #थ #लट #क #सजश #उसक #द #सथय #न #दय #वरदत #क #अजम #गन #पलस #न #तन #क #कय #गरफतर #Guna #News
#पटरल #पप #मनजर #न #ह #रच #थ #लट #क #सजश #उसक #द #सथय #न #दय #वरदत #क #अजम #गन #पलस #न #तन #क #कय #गरफतर #Guna #News

Source link