0

पेट्रोल पर वैट लगाने में एमपी देश में पांचवां राज्य: आंध्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक में सबसे ज्यादा टैक्स, MP में वैट के ऊपर वैट और वसूल रहे सेस – Bhopal News

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण जहां आम लोग परेशान हैं। वहीं विपक्ष सरकार पर मंहगाई को रोकने में नाकाम साबित होने के आरोप लगाता है। पेट्रोल, डीजल पर टैक्स लगाने के मामले में मध्य प्रदेश देश में पांचवां राज्य है। दक्षिण भारत के चार राज्यों आंध्र प

.

सबसे पहले जानिए किन राज्यों में सबसे ज्यादा टैक्स

  • आंध्र प्रदेश- 31% वैट के साथ 4 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ ही एक रुपए प्रति लीटर सड़क विकास उपकर भी लगाया जाता है। डीजल पर 22.25% वैट और 4 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ एक रुपए प्रति लीटर सड़क विकास उपकर के ऊपर भी वैट लिया जाता है।
  • तेलंगाना- पेट्रोल पर 35.20% वैट और डीजल पर 27% वैट लिया जाता है।
  • केरल- 30.08% बिक्री कर, एक रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त बिक्री कर, 1% उपकर और 2 रुपए प्रति लीटर सामाजिक सुरक्षा उपकर लिया जाता है।
  • कर्नाटक- पेट्रोल पर 29.84% बिक्री कर और डीजल पर 18.44% बिक्री कर लिया जाता है।
  • मप्र- पेट्रोल पर 29% वैट, 2.5% रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जाता है। डीजल पर 19% वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जा रहा है।
  • राजस्थान- पेट्रोल पर 29.04% वैट के साथ 1500 रुपए प्रति केएल (1000 लीटर) सड़क विकास उपकर लिया जाता है। डीजल पर 17.30% वैट के साथ 1750 रुपए प्रति केएल सड़क विकास उपकर लिया जाता है।

एमपी में वैट के ऊपर वैट फिर एक फीसदी उपकर पेट्रोल डीजल पर टैक्स के ऊपर टैक्स लगाया जा रहा है। मप्र में पेट्रोल पर 29% वैट, 2.5% रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जाता है। डीजल पर 19% वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जा रहा है।

सबसे कम टैक्स अंडमान निकोबार में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम एक-एक फीसदी टैक्स अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर लिया जाता है। लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल पर 10-10% वैट वसूला जाता है। दादरा और नगर हवेली एवं दमन एवं द्वीव में पेट्रोल पर 12.75% वैट और डीजल पर 13.50% वैट लिया जाता है। मेघालय में पेट्रोल पर 13.50% या 13.50 रुपए प्रति लीटर जो भी ज्यादा हो इसके साथ 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार लिया जाता है।

वहीं डीजल पर 5% या 9.50% रुपए प्रति लीटर जो भी अधिक हो उसके अलावा 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार लिया जाता है। गुजरात में पेट्रोल पर 13.7% वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी उपकर वसूला जाता है। 14.9% वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी उपकर लिया जाता है।

आज की स्थिति में राज्यवार पेट्रोल की कीमत (लगभग):

  • आंध्र प्रदेश: ₹108.35
  • अरुणाचल प्रदेश: ₹90.95
  • असम: ₹98.19
  • बिहार: ₹105.41
  • चंडीगढ़: ₹94.30
  • दिल्ली: ₹94.77
  • गोवा: ₹97.30
  • मध्य प्रदेश: ₹107.38
  • मुंबई: ₹103.50

मध्य प्रदेश में पिछले 10 दिनों में डीज़ल के दाम डीजल के दामों को देखें तो मध्य प्रदेश में आज की स्थिति में डीज़ल 92.69 रुपए प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को मध्य प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 92.74 रुपए प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.05 फीसदी घटे हैं। पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 92.69 रुपए प्रति लीटर रही है।

#पटरल #पर #वट #लगन #म #एमप #दश #म #पचव #रजय #आधर #तलगन #करल #करनटक #म #सबस #जयद #टकस #म #वट #क #ऊपर #वट #और #वसल #रह #सस #Bhopal #News
#पटरल #पर #वट #लगन #म #एमप #दश #म #पचव #रजय #आधर #तलगन #करल #करनटक #म #सबस #जयद #टकस #म #वट #क #ऊपर #वट #और #वसल #रह #सस #Bhopal #News

Source link