0

पेड़ काटने को लेकर विवाद, हवाई फायर किए: भिंड के भदाकुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ें, फायरिंग होने से गांव में दहशत – Bhind News

भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के भदाकुर गांव में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच विवाद के चलते हवाई फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की वजह बबूल के पेड़ की डाली काटना बताया जा रहा है। आरोपी मौके से फरार हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में

.

पुलिस के मुताबिक, भदाकुर गांव में रहने वाले रंजीत सिंह और श्रीकृष्ण सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। विवाद का कारण रंजीत की छत से श्रीकृष्ण के खेत में खड़े बबूल के पेड़ की डाली आ रही थी। रंजीत के परिवार ने अपनी तरफ से बबूल की डाली काट दी, जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।

विवाद के दौरान का दृश्य।

रविवार सुबह करीब 11 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। श्रीकृष्ण कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे, जबकि उनके बेटे ने कट्टे से हवाई फायर किए। इस दौरान रंजीत बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई, और महिलाएं व बच्चे डर के मारे चीखने लगे।

सूचना मिलने पर फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रंजीत को थाने ले जाकर बयान दर्ज किए, जबकि आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#पड़ #कटन #क #लकर #ववद #हवई #फयर #कए #भड #क #भदकर #गव #म #द #पकष #आपस #म #भड़ #फयरग #हन #स #गव #म #दहशत #Bhind #News
#पड़ #कटन #क #लकर #ववद #हवई #फयर #कए #भड #क #भदकर #गव #म #द #पकष #आपस #म #भड़ #फयरग #हन #स #गव #म #दहशत #Bhind #News

Source link