0

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग: नर्मदापुरम में 3 युवकों ने उतरकर बचाई जान; फायर बिग्रेड ने पाया काबू – narmadapuram (hoshangabad) News

पिपरिया हाइवे पर टोल प्लाजा के पास कार में आग लगी।

नर्मदापुरम में पिपरिया रोड पर पुराने टोल टैक्स के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की तेज लपटे उठने लगी। इस दौरान कार सवार तीन युवकों ने उतरकर जान बचाई।

.

घटना रविवार रात करीब 1.45 बजे की है। सूचना मिलते ही डॉयल 100, एंबुलेंस और दमकल मौके पर पहुंची। दमकल के पायलेट दिलीप धुर्वे, जाकिर और फायरमैन गौतम ने 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।

दमकल ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम निवासी निहाल कहार, मयंक सेजकर और वरुण भदौरिया कार से कही जा रहे थे। कार मयंक चला रहा था, इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से टोल प्लाजा को क्रॉस किया।

इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ा और पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद तीनों युवकों ने उतरकर जान बचाई। वहीं फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। फिलहाल देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है

इस कार में आग लगी थी।

इस कार में आग लगी थी।

#पड #स #टकरन #क #बद #कर #म #लग #आग #नरमदपरम #म #यवक #न #उतरकर #बचई #जन #फयर #बगरड #नपय #कब #narmadapuram #hoshangabad #News
#पड #स #टकरन #क #बद #कर #म #लग #आग #नरमदपरम #म #यवक #न #उतरकर #बचई #जन #फयर #बगरड #नपय #कब #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link