>रामसागर पाइप लाइन के लीकेज बंद किए जाएंगे। इससे प्रेसर से पानी आएगा। टंकी जल्दी भरेगी। यह काम तीन दिन में पूरा करने का दावा। >अंगूरी बैराज से आने वाली लाइन को डीआई पाइप लाइन में तब्दील किया जाएगा। इसमें 1 माह लगेगा। फायदा 15 फीसदी पानी अधिक मिलेगा।
.
इसके लिए भी पांच लाख रुपए के टेंडर लगेंगे। मोहना के हनुमान मंदिर पर वाहन में रखे बर्तनों में पानी भरते लोग। अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाकर चल रहे हैं ^गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी न हो, इसके प्रयास कर रहे हैं। इसकी पहले से ही तैयारी कर रखी है। टैंडर निकालने की तैयारी कर ली है। फाइल अध्यक्ष के पास है। शीघ्र प्रक्रिया हो पूरी कर लेंगे। अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी बना कर चल रहे हैं। -अंबक पारासर, उपयंत्री नपा। भास्कर संवाददाता । दतिया गर्मी ने दस्तक दे दी। इसी के साथ पानी की खपत भी बढ़ गई। पानी की खपत बढ़ते ही शहर में पेयजल संकट की आहट सुनाई देने लगी। भांडेर रोड पर बसी कॉलोनी के लोग 1 किमी दूर मोहना के हनुमान मंदिर से वाहनों से पानी परिवहन कर रहे हैं। शहर में नलों से पानी आने का अंतराल एक दिन से बढ़ कर दो दिन हो गया। शहर में हर साल गर्मी के मौसम में पेयजल संकट पैदा होता है। बावजूद इसके नपा ने इससे निपटने के लिए कोई योजना तैयार नहीं की। अधिकारी दावा करते हैं कि जो योजना तैयार की, उससे स्थायी समाधान होगा। शहर में हर दिन पानी सप्लाई हो। लोगों को नलों से प्रेसर के साथ प्रतिदिन पानी मिले। इस पर 20 साल में लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि नपा खर्च कर चुकी है। लेकिन शहर पानी के संकट से मुक्त नहीं हो सका।
#पयजल #सपलई #पर #हर #सल #करड़ #र #खरच #फर #भ #द #दन #म #द #रह #पन #आग #और #बगड़ग #हलत #datia #News
#पयजल #सपलई #पर #हर #सल #करड़ #र #खरच #फर #भ #द #दन #म #द #रह #पन #आग #और #बगड़ग #हलत #datia #News
Source link