0

पेयजल समस्या का समाधान अब एक कॉल पर: हरदा में कंट्रोल रूम शुरू; सुबह 9 से शाम 7 बजे तक मिलेगी मदद – Harda News

हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है।

.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यरत रहेगा। अनुरेखक अशोक कुमार सावनेर को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

कंट्रोल रूम में तीन पालियों में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिल वितरक संतोष जोशी और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र कुमार पंचोली कार्यरत रहेंगे।

आपातकालीन स्थिति में नागरिक सीधे अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। ग्रामीण जन सहायक यंत्री हरदा जे.एस. ठाकुर (8871110125), उपयंत्री खिरकिया संगीता धापकरी (8962459031), उपयंत्री हरदा प्रियंका सनोदिया (9098196110) और उपयंत्री टिमरनी कार्तिक यादव (7692871965) से संपर्क किया जा सकता है।

#पयजल #समसय #क #समधन #अब #एक #कल #पर #हरद #म #कटरल #रम #शर #सबह #स #शम #बज #तक #मलग #मदद #Harda #News
#पयजल #समसय #क #समधन #अब #एक #कल #पर #हरद #म #कटरल #रम #शर #सबह #स #शम #बज #तक #मलग #मदद #Harda #News

Source link