0

पेसा मोबिलाइजर्स ने की मानदेय बढ़ाने की मांग: नवग्रह मंदिर से निकाली रैली; कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दी आंदोलन की चेतावनी – Khargone News

खरगोन जिले के ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाइजर्स ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मानदेय बढ़ाने की मांग की है। शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आयोजित रैली में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मोबिलाइजर्स ने सीएम को दिवाली से पहले की गई 8 ह

.

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सुलताने ​​​​​और जिलाध्यक्ष श्यामा धर्वे के नेतृत्व में नवग्रह मंदिर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने “4 हजार में काम नहीं करेंगे” के नारे लगाए। उन्होंने बताया कि जिले के 392 पेसा मोबिलाइजर वर्तमान में 4000 रुपए मानदेय पर काम कर रहे हैं।

भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाइजर्स ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

इस दौरान पुनीत तारे ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को सीएम ने 8 हजार रुपए मानदेय की घोषणा की थी। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया था। हालांकि, पंचायती राज संचालनालय से औपचारिक आदेश जारी नहीं होने के कारण मोबिलाइजर्स निराश हैं। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर भोपाल में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

देखें तस्वीरें…

इस दौरान नवग्रह मंदिर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई।

इस दौरान नवग्रह मंदिर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई।

प्रदर्शनकारियों ने "4 हजार में काम नहीं करेंगे" के नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने “4 हजार में काम नहीं करेंगे” के नारे लगाए।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।

#पस #मबलइजरस #न #क #मनदय #बढन #क #मग #नवगरह #मदर #स #नकल #रल #कलकटर #क #जञपन #सप #द #आदलन #क #चतवन #Khargone #News
#पस #मबलइजरस #न #क #मनदय #बढन #क #मग #नवगरह #मदर #स #नकल #रल #कलकटर #क #जञपन #सप #द #आदलन #क #चतवन #Khargone #News

Source link